‘कंगूवा’ 14 नवंबर को रिलीज हो रही है
Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रही हैं. ये दोनों फिल्में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं. दोनों को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं.
शुरू में अजय देवगन ने बढ़त बनाई, पर अब कार्तिक आर्यन ने उनके विजय रथ को रोका है. पिछले कई दिनों से ‘भूल भुलैया 3’ लगातार ‘सिंघम अगेन’ से ज़्यादा पैसे कमा रही है. इन दोनों फिल्मों के विजयरथ को रोकने के लिए बॉबी देओल आ रहे हैं. उनकी फिल्म ‘कंगूवा’ 14 नवंबर को रिलीज हो रही है.
Kanguva करेगी कमाल!
अब ‘कंगूवा’ की रिलीज डेट में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. फिल्म का हिंदी पट्टी में ठीकठाक बज है. ये एक तमिल फिल्म है. इसके हीरो सूर्या हैं. बॉबी देओल फिल्म में विलेन बने हैं. इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जा रहा है. बॉबी देओल के चेहरे पर ही इसे नॉर्थ इंडिया में बेचा गया है. ‘एनिमल’ के बाद वो पहली बार थिएटर में आएंगे.
पिछले 11 महीने से उनकी कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई है. इस बीच उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है. अब देखना ये होगा कि वो क्राउड पुलर साबित होते हैं या नहीं. उनका असली इम्तहान अब होगा क्योंकि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के लिए लोग थिएटर आए थे. ‘कंगूवा’ में नॉर्थ इंडिया की पूरी जिम्मेदारी बॉबी के कंधों पर होगी.
क्या बिगड़ेगा कार्तिक आर्यन और अजय देवगन का खेल?
अगर फिल्म का कंटेन्ट अच्छा होता है और बॉबी थिएटर में दर्शक लाने में सफल होते हैं, तो ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बड़ी मुश्किल होने वाली है. ‘कंगूवा’ इन दोनों फिल्मों को कमाई में सेंध लगाएगी. अगर पहले तीन दिन ये पिक्चर बढ़िया चल गई और इसका वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा, तो इसे बॉबी देओल के स्टार पावर की भी जरूरत नहीं होगी. ये फिल्म ‘कांतारा’ की तरह खुद ही अपने पैरों पर खड़ी हो जाएगी.
जैसे ही ये फिल्म अपने पैरों पर खड़ी होगी, अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों की कमाई में बड़ी गिरावट आएगी. बाकी सबकुछ फिल्म की रिलीज के बाद पता चलेगा.