fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

Electric Bikes: 200km की रेंज और कीमत सिर्फ 74,999 रुपये, 1 लाख से सस्ती हैं ये बाइक्स


Electric Bikes: 200km की रेंज और कीमत सिर्फ 74,999 रुपये, 1 लाख से सस्ती हैं ये बाइक्स

जानिए इस बाइक की खासियतेंImage Credit source: ओला इलेक्ट्रिक

नई Electric Bike खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट सिर्फ 1 लाख रुपये तक है? तो इस प्राइस रेंज में आप लोगों को एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स मिल जाएंगी. कुछ दिनों पहले Oben Electric ने कम कीमत में आप लोगों के लिए Oben Rorr EZ को उतारा है.

Oben Rorr EZ Price in India

ये बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट्स और तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन्स में आपको मिलेगी. इस बाइक को 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की इंटरोडक्टरी कीमत में आप लोगों को मिल जाएगी. Oben Rorr EZ की बुकिंग शुरू हो चुकी है, 2999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर आप इस बाइक को बुक कर सकते हैं.

Oben Rorr EZ Range

इस बाइक को 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 2.6kWh वेरिएंट फुल चार्ज में 110 किलोमीटर तक दौड़ सकता है और इस बाइक को फुल चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगता है.

ये भी पढ़ें

3.4kWh वाला वेरिएंट फुल चार्ज में 140 किलोमीटर तक दौड़ सकता है और इस वेरिएंट को फुल चार्ज में 1.30 घंटे का समय लगेगा. 4.4kWh वाले टॉप वेरिएंट के साथ फुल चार्ज में 175 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी और इस वेरिएंट को फुल चार्ज में 2 घंटे का समय लगेगा. सभी वेरिएंट्स 95kmph की टॉप स्पीड के साथ आते हैं और 3.3 सेकेंड्स में 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेते हैं.

Electric Bikes under 1 Lakh

Revolt RV1 Price: 1 लाख से कम कीमत में इस बाइक को भी खरीदा जा सकता है. 84,990 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत में मिल रही इस बाइक की टॉप स्पीड 70kmph है. कंपनी की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, फुल चार्ज में 100km की रेंज देने वाली इस बाइक को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 2 घंटे 15 मिनट का समय लगता है.

Ola Roadster X Price: 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलने वाली इस बाइक की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी. 124kmph की टॉप स्पीड वाली ये बाइक फुल चार्ज में 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इस बाइक को 0 से 40 की रफ्तार पकड़ने में 2.8 सेकेंड्स का समय लगता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular