fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

सलमान-शाहरुख से नाराज होकर भी कुछ कह नहीं सकते…’पठान’ के जिस सीन के लिए थिएटर्स में लगा मेला, आमिर खान ने ले लिए मजे


सलमान-शाहरुख से नाराज होकर भी कुछ कह नहीं सकते...'पठान' के जिस सीन के लिए थिएटर्स में लगा मेला, आमिर खान ने ले लिए मजे

‘पठान’ में शाहरुख और सलमान साथ नजर आए थे

सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान देश के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं. ये तीनों एक-दूसरे के बारे में बातें करते रहते हैं. हाल ही में आमिर ने सलमान और शाहरुख के बारे में बात की है. उन्होंने दोनों के ‘पठान’ वाले पोस्ट क्रेडिट सीन पर बोला है. इस सीन में सलमान और शाहरुख दोनों थे. थिएटर्स में इस पर खूब तालियां पड़ी थीं. इसी सीन पर आमिर ने मौज ली है.

हॉलीवुड रिपोर्टर के इंटरव्यू में आमिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘पठान’ का वो वाला सीन देखा है, जिसमें शाहरुख और सलमान कहते हैं कि बच्चे नहीं कर पाएंगे, उन दोनों को ही करना पड़ेगा.

इस सीन में शाहरुख और सलमान रिटायरमेंट की बात करते हैं. फिर खुद ही कहते हैं कि उनकी जगह कौन लेगा और अपना रिटायरमेंट कैंसल कर देते हैं. बहरहाल आमिर ने बताया कि उन्होंने ‘पठान’ देखी नहीं है, लेकिन ‘पठान’ का ये वाला सीन जरूर देखा है.

सलमान और शाहरुख पर क्या बोले आमिर खान?

आमिर ने कहा, “हां, वो वाला सीन मैंने देखा है. इसमें पहले शाहरुख-सलमान बात करते हैं कि उनकी जगह कौन लेगा. फिर वो इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है.” आमिर आगे बात करते हुए कहते हैं, “मुझे वो बहुत मजेदार लगा. मैंने फिल्म तो नहीं देखी है, लेकिन वो क्लिप देखी है, इंस्टाग्राम वगैरह पर कहीं.”

“सलमान-शाहरुख से अपसेट भी नहीं हो सकते”

जब आमिर को बताया जाता है कि इसमें शाहरुख और सलमान कहते हैं कि हमें ही करना पड़ेगा भाई, देश का सवाल है बच्चों पर नहीं छोड़ सकते. इस पर आमिर पहले तो हंसते हैं, फिर कहते हैं, “इस बात पर कई यंग एक्टर्स बहुत अपसेट हुए होंगे. लेकिन आप शाहरुख और सलमान से अपसेट भी नहीं हो सकते, उसने क्या कहेंगे जाकर आप!”

बहरहाल आमिर खान इस वक्त अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ काम कर रहे हैं. ये फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इसका अंदाजा नहीं है. इसके बाद वो लोकेश कनगराज की फिल्म में काम करते नजर आएंगे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular