fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

रितेश देशमुख की तारीफ पर अक्षय कुमार के फैंस ने सांसद को किया टारगेट! प्रियंका चतुर्वेदी का दावा


रितेश देशमुख की तारीफ पर अक्षय कुमार के फैंस ने सांसद को किया टारगेट! प्रियंका चतुर्वेदी का दावा

प्रियंका चतुर्वेदी और अक्षय कुमार. (फाइल फोटो)

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस ने ऑनलाइन निशाना बनाया. उनकी यह पोस्ट लातूर में बीजेपी के खिलाफ रितेश देशमुख के भाषण की तारीफ करने के कुछ घंटों बाद आई है. उन्होंने लिखा कि कुछ अक्षय कुमार फैनक्लब और पेड ब्लू टिक फिल्म इन्फ्लुएंसर को मुझे निशाना बनाने के लिए हैशटैग और ट्वीट ड्राफ्ट किया.

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ड्राफ्ट किए गए ट्वीट में व्याकरण संबंधी त्रुटियों के कारण यह अनुमान लगाना आसान है कि यह कहां से आ रहा है.

हैशटैग चलाने के लिए दिए गए पैसे

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया कि उन्हें अक्षय कुमार के फैन्स ने सोशल मीडिया पर टारगेट किया. एक्स पर उनकी यह पोस्ट रितेश देशमुख के लातूर में दिए गए भाषण की तारीफ करने के कुछ घंटों बाद आई है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ फैन्स और सोशल मीडिया हैंडल को उन्हें टारगेट करने के लिए उनके नाम का उपयोग करके हैशटैग चलाने के लिए पैसे दिए गए थे. बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार पर अक्सर हमला बोलती रहती हैं. वहीं अक्षय कुमार को पीएम मोदी का समर्थक माना जाता है.

शिवसेना सांसद पर ऑनलाइन हमला

हालांकि, प्रियंका चतुर्वेदी के दावों के उलट अक्षय कुमार के फैन क्लबों की ओर से कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें शिवसेना सांसद पर ऑनलाइन हमला किया गया हो. बता दें कि इससे पहले उन्होंने अभिनेता रितेश देशमुख का एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें रितेश ने लातूर ग्रामीण में अपने भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख की रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.

असल में बीजेपी खतरे में है : रितेश देशमुख

अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने भाई धीरज देशमुख के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि लोग दावा करते हैं कि धर्म खतरे में हैं, लेकिन हकीकत में उनकी पार्टी ही खतरे में है और वे उसे बचाने के लिए धर्म की दुहाई दे रहे हैं. रितेश लातूर में धीरज के लिए प्रचार कर रहे थे. धीरज महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में लातूर (ग्रामीण) सीट से बीजेपी) के रमेश कराड के खिलाफ मैदान में हैं.

रितेश ने रविवार रात एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने कहा था कि कर्म ही धर्म है. जो व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है, वह अपना धर्म निभा रहा होता है. जो ईमानदारी से काम नहीं करता है, उसे धर्म की आड़ की जरूरत होती है.

उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि उनका धर्म खतरे में है, दरअसल उनकी पार्टी ही खतरे में है और वे अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए अपने धर्म की दुहाई दे रहे हैं. उनसे कहिए कि हम अपना धर्म संभाल लेंगे, आप पहले विकास की बात कीजिए.

रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी

अभिनेता ने कहा कि राज्य के शिक्षित युवाओं के पास नौकरी नहीं है और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी उपज की अच्छी कीमत नहीं मिल रही है. रितेश ने धीरज के 2019 का विधानसभा चुनाव 1.21 लाख वोटों के अंतर से जीतने का जिक्र करते हुए लोगों से इतने बड़े पैमाने पर मतदान करने की अपील की कि विपक्षी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाए.

रितेश देशमुख का वीडियो शेयर

रितेश ने युवाओं से अपने वोट के महत्व को पहचानने का आग्रह किया. उन्होंने महाराष्ट्र की पहचान और प्रत्येक नागरिक के सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रितेश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लाई भारी.” इस बीच, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular