22 नवंबर से टेस्ट सीरीज (Photo: AFP/BCCI)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच की टेस्ट सीरीज को कहते हैं राख की लड़ाई. लेकिन, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होती चली आ रही है, वो अब बन गई है ‘युगों की लड़ाई’. 22 नवंबर से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट की सीरीज को ये नाम ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दिया है. अब तक ये तो कहा जाता था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर का क्रेज किसी भी मामले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत से कम नहीं. लेकिन, उसका नामकरण शायद पहली बार हुआ है. युगों की इस लड़ाई को सेलिब्रेट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के अखबार भारतीय रंग में भी रंग चुके हैं.
हिंदी और पंजाबी में भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की कवरेज
न्यूज कोर्प ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट की सीरीज को सेलिब्रेट करने के इरादे से खास तौर पर एक 8 पन्नों का एडिशन निकालने का फैसला किया, ये एडिशन अंग्रेजी के अलावा हिंदी और पंजाबी भी निकलेगी. 12 नवंबर को ये एडिशन ऑन सेल होगा. 8 पन्नों के एडिशन में भारतीय क्रिकेट के बड़े नामों के अलावा उभरते सितारों के बारे में लिखा गया है.
ये भी पढ़ें