Mobile Unlock Without Face ID And Passcode
कई बार हमारे हाथ बिजी होते हैं और फोन को लॉक-अनलॉक करना पाना मुश्किल हो जाता है. सिरी और असिस्टेंट से कॉल या गाना प्ले तो करा सकते हैं लेकिन उसके लिए भी फोन अनलॉक तो करना ही पड़ता है. पर अब आप फोन अनलॉक भी बिना टच किए या फेस आईडी के कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने फोन में छोटी सी सेटिंग करनी होगी. बस इसके बाद आप बिना पासकोड और फेसआईडी के फोन अनलॉक कर सकेंगे.
बिना पासकोड-फेस आईडी के फोन अनलॉक
जैसा कि ऊपर बताया कि अगर आप भी अपना आईफोन बिना किसी फेस आईडी या पासकोड के खोलना चाहते हैं तो ये आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक मार्कर से अपने फोन के पासकोड को मार्क करना है (डिस्प्ले पर), इसके बाद फोन की सेटिंग में जाना है.
फोन की सेटिंग में जाने के बाद वॉयस कंट्रोल पर क्लिक करना है. वॉयस क्लिक ऑप्शन को इनेबल करें, इसके बाद वहीं नीचे शो हो रहे वॉयस कमांड के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर कस्टम पर क्लिक करें, इसके बाद क्रिएट न्यू कमांड पर टैप करें. अब न्यू कमांड वाले सेक्शन में जो भी बोलकर फोन को अनलॉक करना चाहते हैं वो यहां पर टाइप करें जैसे मैं लिख रही हूं- अनलॉक माई आईफोन, अब नीचे एक्शन के ऑप्शन पर जाएं.
ये भी पढ़ें
फाइनल स्टेप
एक्शन में जाने के बाद रन कस्टम जेस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपने सबसे पहले जो स्क्रीन पर मार्कर से मार्क किए थे उंगलियों से उन्हें मार्क करें. जहां -जहां पर मार्क बनाएं हैं उस पर टैप करने के बाद फाइनल स्टेप डन पर क्लिक कर दें.
आईफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ वॉयसओवर
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. पहले जैसे आप स्क्रीन रिकॉर्ड करते थे ठीक वैसे ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग आइकन पर क्लिक करें, अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्टार्ट करें, इसी के नीचे देखेंगे तो आपको माइक्रोफोन का आइकन शो होगा, इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ वॉयसओवर भी कर सकेंगे.