रोहित शेट्टी
हाल ही में फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में कई बड़े स्टार जैसे अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और भी कई स्टार्स शामिल हैं. फिल्म के सक्सेसफुल होने के बीच फिल्ममेकर ने साल 2022 में अपनी फिल्म के फ्लॉप होने के अपने बुरे दौर को भी याद किया.
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने अभी तक इंडिया में कुल 211 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी बीच रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान साल 2022 में अपनी फिल्म ‘सर्कस’ के बारे में भी बात की. इस फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रहा, जिसके बाद रोहित शेट्टी को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह थे.
मैं किसी से बदले की भावना नहीं रखता
जूम के साथ हुए एक इंटरव्यू में जब रोहित शेट्टी से पूछा गया कि लोगों के निगेटिव कमेंट के बीच में उन्होंने चुप्पी क्यों बनाई रखी, तो इस पर जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि क्योंकि हम फिल्म मेकर हैं. आगे उन्होंने कहा कि मैं यहां फिल्म बनाने के लिए हूं, इनमें से कुछ फिल्में हिट होंगी, कुछ ब्लॉकबस्टर होंगी और कुछ ऐसी भी फिल्में होंगी जो लोगों को पसंद नहीं आएंगी. इस स्थिति में मैं किसी से बदले की भावना नहीं रखता हूं, बल्कि केवल ये जरूरी है कि मैं फिल्में बनाऊ.
ये भी पढ़ें
करियर खत्म होने की कही गई बात
रोहित शेट्टी ने बताया कि ‘सर्कस’ के फेल होने के बाद से लोगों ने उसे उनके करियर का अंत कहा. उन्होंने कहा, “सबका अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू होता है, जिसको जो बोलना होता है, वो उसे बोलने का हक है. लेकिन जो लोगों का प्यार मिलता है, चाहे फिल्म चले ना चले, वो ज्यादा जरूरी है. क्योंकि लोग टीवी के माध्यम से आपकी शक्ल से आपको पहचानते हैं. इसलिए, जब आप सोशल मीडिया की दुनिया में नहीं, बल्कि असल दुनिया में होते हैं, तो आपको ऑडियंस से मिलने वाले प्यार का एहसास होता है.”