Ranveer Singh ने की है एडल्ट स्टार के साथ भी एक्टिंग
1 नवंबर को अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह इस फिल्म में सिंबा के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है.
आज हम आपको इस किरदार के पीछे दौड़े रहे उस बिजनेस माइंड से परिचय कराने वाले हैं, जिसने लीग से हटकर एक नये बिजनेस में कुछ दिन पहले निवेश किया था. जिस टॉपिक पर समाज में लोग बात करने से कतराते हैं. उस समस्या के समाधान के लिए यह एक्टर प्रोडक्ट तैयार कर रहा है. वह जब इस बिजनेस से जुड़े थे तब उन्होंने पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ ऐड शूट किया था. तब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था.
चलाते हैं कंडोम की कंपनी
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस सिंबा के फैंस इतने दीवाने हैं. वो सिंबा यानी रणवीर सिंह कंडोम ब्रांड बोल्ड केयर के को-फाउंडर हैं. उनकी यह कंपनी यौन संबंधी समस्याओं से रिलेटेड प्रोडक्ट बेचती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कंडोम, पानी आधारित ल्यूब और सेलेक्शन ऑफ वेलनेस प्रोडक्ट बेचती है. बोल्ड केयर के सीईओ रजत जाधव ने जब ब्रांड लॉन्च हुआ था, तब एक बयान में कहा था कि बोल्ड केयर ने हमेशा पुरुषों के स्वास्थ्य मुद्दों, विशेष रूप से यौन स्वास्थ्य के बारे में बातचीत को सामान्य बनाने के लिए काम किया है.
ये भी पढ़ें
2020 में लॉन्च हुआ था ब्रांड
कंपनी ने कहा कि बोल्ड केयर ने जुलाई 2020 में लॉन्च होने के बाद से 15 लाख से ज़्यादा ऑर्डर प्रोसेस किए हैं. अपने करियर की शुरुआत में रणवीर सिंह यौन स्वास्थ्य के बारे में बातचीत को सामान्य बनाने के लिए कंडोम के कई विज्ञापनों में नज़र आए.
रणवीर सिंह ने पिछले साल एक बयान में कहा था कि मुझे बोल्ड केयर का चेहरा और को-फाउंडर बनकर खुशी हो रही है. साथ मिलकर हम यौन स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के बारे में बातचीत को सामान्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, एक ऐसा विषय जो पारंपरिक रूप से कलंक और वर्जनाओं के साथ आता है. लोग, ख़ास तौर पर पुरुष गलत जानकारी देते हैं और मदद लेने से कतराते हैं. इसके साथ, हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
इतनी है रणवीर की संपत्ति
रणवीर सिंह के पास इस समय 245 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. यह मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताई गई है. रणवीर फिल्म के अलावा बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों में पैसा कमाते हैं.