fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

Zelio X Men Review: सिटी ट्रैवल के लिए बिंदास इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 घंटे में फुल चार्ज और 80 किमी की रेंज


Zelio X Men Review: सिटी ट्रैवल के लिए बिंदास इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 घंटे में फुल चार्ज और 80 किमी की रेंज

X Men इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Zelio X Men Review: इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में अब देश के अंदर कई नामी कंपनी मौजूद हैं. ये सभी कंपनी पेट्रोल के ऑप्शन में लॉग रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही हैं. हाल ही में Zelio ने X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले 1 महीने से हम यूज कर रहे हैं. जिसके बाद हम आपके लिए X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिटेल रिव्यू लेकर आए हैं.

X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर

Zelio ने अपने X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें आपके ब्लू, रेड, वाइट, रेड और ग्रे कलर ऑप्शन में ये स्कूटर खरीदने का मौका मिलेगा. हमारे पास जो X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर आया है वो ब्लू कलर का है. इस कलर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि रोजाना के इस्तेमाल से जमने वाली डस्ट के बावजूद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर गंदा दिखाई नहीं देता. साथ ही माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करने पर ये आसानी से साफ हो जाता है.

X Men

ये भी पढ़ें

X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 वेरिएंट

X Men ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें एंट्री लेवर के स्कूटर में 60V/32AH की लेड एसिड बैटरी मिलती है और इसकी रेंज 55 से 60 किमी है और इसकी कीमत 64,543 रुपए है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 72V/32AH लेड एसिड बैटरी मिली है, जिसकी रेंज 70 किमी है और इसकी कीमत 67,073 रुपए है. साथ ही इसके टॉप वेरिएंट में 60V/32AH लिथियम ऑयन बैटरी दी है जिसकी रेंज 80 किमी है और इसकी कीमत 87,573 रुपए है.

X Men (1)

X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

Zelio ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60/72V BLDC मोटर दी है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पीड और पावर दोनों देती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V/32AH लेड एसिड बैटरी दी गई है जो स्कूटर को 70 से 80 किमी की रेंज देती है. इस बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने में 7 से 8 घंटे फुल चार्ज होने में लगते हैं. X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी की साइट या डीलर से केवल 67,073 रुपए में खरीद सकते हैं.

X Men के वो फीचर जिनकी सभी ने की तारीफ

Zelio के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हमारी टीम के तीन सदस्यों ने चलाया और सभी का मानना है कि X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो सस्पेंशन दिया गया है, वैसा सस्पेंशन शायद ही किसी बाइक में मिलता है. स्कूटर के इस स्पेशल सस्पेंशन की वजह से टूटी सड़क पर ड्राइव करने पर भी कोई परेशानी नहीं होती.

X Men (2)

इसके साथ ही X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर का पिकअप भी बहुत शानदार है. स्कूटर को जैसे ही ऑन करते है और डिस्प्ले में जीरो आता है, वैसे ही इसे आप आसानी से ड्राइव कर सकते हैं. Zelio के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 80 किग्रा है जिससे इसे संभालना काफी आसान है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कैपेसिटी 180 किग्रा है.

X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिक्कत

Zelio के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी दिक्कत एक ही है कि इसे लंबी हाइट वाले लोग ही चला सकते हैं. दरअसल मेरी हाइट लगभग 6 फिट है फिर भी स्कूटर पर बैठने में मेरे पूरे फुट रोड़ पर मुश्किल से टच होते हैं. इसलिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर छोटी हाइट वालों के लिए ठीक नहीं है.

X Men (3)

X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनल वर्डिक्ट

Zelio का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा देखने में शानदार है वैसी ही इसकी डिजाइन है. इस स्कूटर को चलाने में बाइक और स्कूटर दोनों का फील आता है. अगर आप रोजाना 50 से 60 किमी की रेंज में ट्रैवल करना चाहते हैं तो ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular