बिग बॉस मेन शामिल होने वाली हैं निया शर्मा
निया शर्मा सलमान खान के बिग बॉस 18 में एंट्री करने वाली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. नागिन से लेकर चुड़ैल तक अपने 14 साल के करियर में निया ने छोटे पर्दे पर कई यादगार किरदार निभाए हैं. ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल में उनके निभाए हुए मानवी के किरदार को लोग आज भी पसंद करते हैं. जब ये किरदार उन्होंने पेश किया, तब सभी ने माना कि अक्सर अपने कपड़ों के लिए चर्चा में रहने वाली निया शर्मा एक कमाल की एक्ट्रेस भी हैं.
हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन मना चुकीं निया शर्मा दिल्ली से हैं. उनका असली नाम नेहा शर्मा है. इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले दिल्ली की ये नेहा, निया बन गई. आज निया मुंबई में अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर निया अपनी फिजिक को लेकर हमेशा ऑब्सेस्ड रहती हैं. हाल ही में उनके टीवी सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ के प्रमोशन के दौरान निया ने कहा था कि उनकी कमर पतली दिखे, इसलिए उन्होंने खुद को भूखा रखा था. हालांकि वो ये भी मानती हैं कि उनका खुद को मेनटेन करने का ये तरीका गलत है, लेकिन वो खुद को स्क्रीन पर परफेक्ट दिखाने के जुनून में कभी-कभी इस तरह के कदम उठाती हैं.
ये भी पढ़ें
how is suhagan chudail serving so hard pic.twitter.com/cFolVxxTmB
— BEST CRIER IN ITV ANI BOSE (@trashyitvacct) May 31, 2024
दो बार जीत चुकी हैं एशिया की ‘सेक्सी वुमन’ का टैग
टीवी की दुनिया में अपना कमाल दिखाने वाली निया के फैन्स पूरी दुनिया में मौजूद हैं और इसलिए जब मशहूर न्यूज पेपर ‘द ईस्टर्न आय’ ने ‘एशिया की सेक्सिएस्ट वुमन’ का कांटेस्ट जारी किया था, तब आलिया भट्ट और कटरीना कैफ को पीछे छोड़ते हुए निया ने ‘एशिया की तीसरी सेक्सिएस्ट वुमन’ का टैग हासिल किया. इस रेस में सिर्फ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण निया से आगे थीं. निया के साथ ये दो बार हुआ है, जहां उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़कर ये टैग अपने नाम किया है.
को-स्टार के साथ है खास कनेक्शन
कुशाल टंडन, निया शर्मा के वो पहले को-स्टार थे, जिनके साथ उनका नाम जोड़ा गया था. भले ही दोनों ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया था, लेकिन कुशाल के बिग बॉस 7 के घर में एंट्री करने से पहले निया ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था. हालांकि जब कुशाल और गौहर की नजदीकियां बढ़ती गईं, तब निया ने कुशाल के बारे में बात करना पूरी तरह से बंद कर दिया था. अब दोनों पिछली बातें भूल चुके हैं और दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती भी हैं. अपने को-स्टार रवि दुबे के साथ निया की दोस्ती भी हमेशा से चर्चा का विषय बनी है.
रवि को बेस्ट किसर मानती हैं निया
अपने ‘जमाई राजा’ को-स्टार रवि दुबे को बेस्ट किसर बताने वाली निया की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उनकी और रवि की बिलकुल भी नहीं बनती थी. सीरियल ‘जमाई राजा’ के सेट पर दोनों एक-दूसरे से खूब झगड़ते थे. लेकिन रवि दुबे की बीवी सरगुन मेहता ने दोनों के बीच सुलह करवा ली और अब वे एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. रवि के साथ-साथ निया अपने ‘इश्क में मरजावां’ को-स्टार अर्जुन बिजलानी के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वैसे तो ऋत्विक धनजानी से लेकर तरुण राज तक इंडस्ट्री के कई हैंडसम एक्टर को अपना ‘बडी’ (दोस्त) मानने वाली निया शर्मा खुद को सिंगल बताती हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक साल 2017 में विक्रम भट्ट की जिस वेब सीरीज से निया ने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया था, उस ‘ट्विस्टेड’ वेब सीरीज के उनके को-स्टार राहुल सुधीर के साथ निया रिलेशनशिप में हैं.
रियलिटी शो में दिखा चुकी हैं अपना कमाल
सलमान खान के बिग बॉस 18 में एंट्री करने वाली निया इससे पहले भी कई रियलिटी शो कर चुकी हैं. निया ने दो बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ किया है. वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के मेड इन इंडिया स्पेशल की विनर रह चुकी हैं. डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी निया ने अपना कमाल दिखाया था.