fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

Govinda Firing Case: गोविंदा गोलीकांड के 5 अनसुलझे सवाल, जिनके जवाब सिर्फ चीची भैया दे सकते हैं


Govinda Firing Case: गोविंदा गोलीकांड के 5 अनसुलझे सवाल, जिनके जवाब सिर्फ चीची भैया दे सकते हैं

गोलीकांड के 5 अनसुलझे सवाल

बुधवार की अहले सुबह, जब देश के ज्यादातर लोग सो ही रहे थे, उसी वक्त गोविंदा के घर में गोली चल गई. गोली गलती से गोविंदा की लाइसेंसी बंदूक से चली थी. ये घटना सुबह करीब 4:30 बजे के आस पास घटी. गोली चली और सीधे गोविंदा के बाएं पैर के घुटने के नीचे जा लगी और एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थे. गोविंदा का कहना है कि गोली गलती से चली. वो अपनी बंदूक को अलमारी में रखे एक सूटकेस में रख रहे थे, तभी बंदूक हाथ से छूटी और नीचे गिरते ही गोली चल गई.

गोविंदा ने मुंबई पुलिस को दिए अपने पहले बयान में ये सारी बातें बताई हैं. पर पुलिस उनके बयान से संतुष्ट नहीं है. पुलिस इस बात को समझ नहीं पा रही कि अगर बंदूक नीचे गिरी और गोली चली तो गोली उनके घुटने में कैसे लगी? पर सवाल सिर्फ इतना भर नहीं है कि गोली कैसे चली? इसके अलावा भी कई ऐसे सवाल हैं, जो इस मामले में खड़े हो रहे हैं.

20 साल से एक ही बंदूक क्यों?

मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि गोविंदा के पास जो बंदूक थी वो करीब 20 साल पुरानी है. हालांकि पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि बंदूक लाइसेंसी थी. भले ही बंदूक का लाइसेंस था पर गोविंदा जैसे बड़े स्टार के पास इतनी पुरानी बंदूक क्यों थी? गोविंदा आखिर क्यों 20 साल से एक ही बंदूक का इस्तेमाल कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:

गोविंदा की थ्योरी पुलिस को नहीं हो रही हजम, इस वजह से हुआ शक

गोविंदा को लगी गोली, तो पुलिस ने की बेटी टीना से पूछताछ

सर्विस क्यों नहीं कराई?

गोविंदा 0.32 बोर की बंदूक का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोविंदा ने अपनी इस बंदूक की लंबे वक्त से सर्विस भी नहीं कराई थी. अब सवाल ये भी है कि अगर गोविंदा अपनी सेफ्टी के लिए बंदूक रखते थे तो सर्विस क्यों नहीं कराई थी.

सेफ्टी का छोटा हिस्सा क्यों टूटा था

टीवी 9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से ये भी पता चला कि गोविंदी 20 साल पुरानी अपनी जिस बंदूक से घायल हुए उसके सेफ्टी लॉक का एक छोटा सा हिस्सा भी टूटा हुआ था. हालांकि हिस्सा जो टूटा था वो कितना ज्यादा था? क्या उस हिस्से के टूटने से मिसफायर का खतरा था? ये पता नहीं चल पाया है. मगर सवाल ज़रूर पूछा जा रहा है कि अगर जरा भी दिक्कत बंदूक में थी तो उसे बनवाया या बदला क्यों नहीं गया?

कोलकाता जा रहे थे तो गन क्यों निकाली

एक बड़ा सवाल ये भी है कि अगर गोविंदा को कोलकाता जाना ही था तो वो सुबह-सवेरे बंदूक के साथ क्या कर रहे थे? ऐसी क्या वजह थी कि उन्हें बंदूक निकालनी पड़ी और फिर उसे वो अलमारी में रखे किसी सूटकेस में भी रख रहे थे? इसका जवाब भी चीची भैया ही दे सकते हैं.

गोली चली कैसे?

मुंबई पुलिस का कहना है कि वो गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं हैं. गोविंदा कई सवालों के ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं. अगर बंदूक के नीचे गिरने से ट्रिगर दबा भी तो गोली जमीन की सतह के साथ चलनी चाहिए, जबकि गोली ऊपर घुटने में लगी. ऐसे में अब पुलिस बैलिस्टिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. पुलिस मामले में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का भी बयान दर्ज कर चुकी है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular