एफडी में सेफ रहेगा आपका पैसाImage Credit source: Pixabay
इस समय में भारत ही नहीं दुनिया के कई शेयर बाजारों में अनिश्चिता का माहौल है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सेफ भी रहे और आपको रिटर्न भी बढ़िया मिले, तो आप इस एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर सकते हैं. जहां आपको 9 महीने में ही 7.50 प्रतिशत का रिटर्न मिल जाएगा.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने 9 महीने के एफडी प्लान की ब्याज दरों में संशोधन किया है. ब्याज दर को अब 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इसके अलावा अन्य एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है.
बाकी एफडी पर ये है ब्याज दर
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 12 महीने की मैच्योरिटी वाले एफडी प्लान की ब्याज दर को पहले की तरह रखा है. सामान्य ग्राहकों को इस एफडी पर 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75% का ब्याज मिलता रहेगा. वहीं बैंक की स्पेशल प्लैटिना एफडी पर ग्राहकों को 0.20% एक्स्ट्रा ब्याज का लाभ मिलता रहेगा. बैंक ने 9 महीने की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर को संशोधित किया है. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को इस पर भी 0.50 प्रतिशत यानी टोटल 8% का ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजीव नौटियाल का कहना है कि कुछ ग्राहक कम अवधि की जमा पर अधिक ब्याज की उम्मीद रखते हैं. इसलिए हमने 9 महीने की मैच्योरिटी वाली एफडी स्कीम की ब्याज दरों में संशोधन किया है. इस बढ़ोतरी के साथ उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अब भी उन बैंकों में शामिल है जो टर्म डिपॉजिट्स पर सबसे ज्यादा ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.
अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी का ब्याज
भारत में इस समय एफडी पर लोगों को अच्छा ब्याज मिल रहा है. इसकी वजह भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों का ऊंचा बना रहना है. वहीं कमर्शियल बैंक की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर बेहतर ब्याज मिल रहा है, क्योंकि उनका पूंजी आधार छोटा है. इसलिए वह ज्यादा डिपॉजिट जुटाने के लिए एफडी पर अच्छा ब्याज ऑफर करते हैं. देश के प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंक की 9 महीने की एफडी की ब्याज दरें इस प्रकार हैं…
- जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की 9 महीने की एफडी पर 8.10 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की 9 महीने की एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 9 महीने की एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज देता है.
- कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक की 9 महीने की एफडी पर ब्याज की दर 5.50 प्रतिशत है.
- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की 9 महीने की एफडी पर ब्याज दर 7.75 प्रतिशत है.