fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

UP: दुकान में घुसे, व्यापारी पर तानी पिस्टल और कागज पर कराया साइन… CCTV में कैद हुई वारदात


UP: दुकान में घुसे, व्यापारी पर तानी पिस्टल और कागज पर कराया साइन... CCTV में कैद हुई वारदात

देवरिया में दिन दहाड़े व्यवसायी को धमकाया

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. देवरिया जनपद में बदमाश सरेआम दिनदहाड़े व्यवसाई को रिवॉल्वर दिखाकर पेपर पर साइन करा रहे हैं. पूरी वारदात शहर के रुद्रपुर रोड के लक्ष्मी आयरन स्टोर की है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यहां दिन के 11 बजे हार्डवेयर व्यवसाई अजीत गुप्ता की दुकान पर तीन बदमाश पहुंचे जिसके बाद ये वारदात हुई.

तीन में से दो बदमाशों के नाम सामने आ गए हैं जिसमें से अमित यादव और काशीनाथ यादव हैं जबकि एक अन्य अज्ञात बदमाश था. ये तीनें बदमाश दुकान पर पहुंचते हैं और व्यवसाई अजीत गुप्ता की कनपटी पर पिस्टल सटाकर पेपर पर साइन लेते हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

व्यवसायी को धमकाते रहे बदमाश

लगभग आधे घंटे से ऊपर बदमाश व्यवसायी को धमकाते रहे. बार-बार पिस्टल निकालते रहे और अंत में दबाव बनाकर उस पेपर पर साइन करवा लिए. आपको बता दें व्यवसाई अजीत गुप्ता ने रिलायंस पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था. टेंडर में दूसरे पक्ष का आवंटन स्वीकार हो गया था. इसी अनियमितता को लेकर मनोज गुप्ता ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत की थी की मानक के विपरित पेट्रोल पंप का काम हो रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान

इस शिकायत पत्र को वापस करने के लिए जो दूसरा पक्ष है वह लगातार अजीत गुप्ता पर दबाव बना रहा था. अजीत गुप्ता के नहीं मानने पर तीनों बदमाश दुकान पर पहुंचे और सरेआम कनपटी पर पिस्टल सटाकर शिकायत पत्र पर सिग्नेचर कराए. इस घटना के बाद से अजीत गुप्ता डरे हुए हैं उन्होंने पुलिस को सूचना दी है. इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था की मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular