टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत ने अपना दूसरा अभ्यास मैच भी जीत लियाImage Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बस शुरू ही होने वाला है लेकिन उससे ठीक पहले टीम इंडिया की टेंशन कम नहीं हो रही है. यूएई में आयोजित हो रहे टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में भी जीत दर्ज कर ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और 28 रनों के अच्छे-खासे अंतर से जीत अपने नाम की. इस जीत के बावजूद टीम इंडिया की बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर की नाकामी एक बार फिर देखने को मिली जो 3 अक्टूबर को टीम के अभियान की शुरुआत से पहले अच्छी खबर नहीं है.
फिर फेल हुआ भारत का टॉप ऑर्डर
दुबई की आईसीसी एकेडमी में मंगलवार 1 अक्टूबर को टीम इंडिया ने अपना दूसरा अभ्यास मैच खेला. पहले वॉर्म-अप मैच में भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गेंदबाजों के दम पर ही जीत दर्ज की थी. उस मैच में टीम इंडिया की शुरुआती 3 बल्लेबाज, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान कौर फेल हुए थे. इस बार भी कहानी नहीं बदली. शेफाली और हरमनप्रीत तो फिर सस्ते में आउट हुए, जबकि स्मृति फिर से अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं.
एक बार फिर टीम इंडिया ने ही पहले बल्लेबाजी की और शेफाली दूसरी गेंद पर ही खाता खोले बिना आउट हो गईं. हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद स्मृति और जेमिमा रॉड्रिग्ज के बीच एक साझेदारी बनती दिखी लेकिन 9वें ओवर में ये भी टूट गई. पिछले मैच में अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया को बचाने वाली जेमिमा भी इस बार अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाईं. हालांकि यहां पर ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा के बीच 70 रनों की तेज और अहम साझेदारी हुई, जिसके दम पर भारतीय टीम 7 विकेट खोकर 144 रन बना पाई. साउथ अफ्रीका की ओर से स्टार तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए.
9 गेंदबाजों के दम पर मिली जीत
वहीं साउथ अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी ने 37 रनों की शुरुआत दी लेकिन उसकी बल्लेबाजी में भी तेजी नहीं दिखी. भारत के तेज गेंदबाजी अटैक ने शुरुआत में मोर्चा संभाला और ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी. इसके बाद विकेट लेने का काम किया स्पिन डिपार्टमेंट ने. तीन तेज गेंदबाजों के कप्तान कौर ने खुद को मिलाकर कुल 6 स्पिनरों का इस्तेमाल किया. सिर्फ राधा यादव को छोड़कर बाकी पांचों स्पिनर ने विकेट हासिल किए. लेग स्पिनर आशा शोभना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके और साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 116 रन ही बना सकी.