fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

Hardoi: पत्नी को सरप्राइज देने घर आया, तभी मामा को बाहों में देखा; पीट-पीटकर की हत्या


Hardoi: पत्नी को सरप्राइज देने घर आया, तभी मामा को बाहों में देखा; पीट-पीटकर की हत्या

पति ने की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक खौफनाक वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. यहां पर पति ने पत्नी को दूसरे शख्स की बाहों में देखकर उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद लाश को रात में ही ले जाकर नाव में रखकर उसे बीच गंगा में बहा दिया. घटना के बाद में आरोपी पति फरार चल रहा था. पति को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उससे कड़ी पूछताछ की जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के पारसोला गांव का रहने वाला रायसिंह अपने परिवार की खुशी और भरण पोषण के लिए हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था. उसकी पत्नी सोनी गांव में ही रहती थी. उसकी अक्सर पत्नी से फोन पर बातचीत हुआ करती थी. एक दिन उसने पत्नी को सरप्राइज देने के लिए सोचा और जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी उसके सगे मामा दुर्गेश की बाहों में थी. गुस्से से आग बबूला रायसिंह ने बताया कि उसी रात उसकी पत्नी से मामा के अवैध संबंधों को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ.

पहले की हत्या फिर नदी में बहाया शव

पत्नी की इस बेवफाई से नाराज राय सिंह ने गुस्से में पत्नी को जान से मारने का प्लान रच डाला. आरोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने पहले डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया फिर स लाश को ठिकाने लगाने के लिए अंधेरे का फायदा उठाया और गंगा नदी के तट पर जा पहुंचा. आरोपी पति ने रात में ही पत्नी के शव को नाव में रखा और बीच गंगा में जाकर बहा दिया. हालांकि शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कड़ी पूछताछ करते हुए हत्या की वजह पता कर ली है. आरोपी के मामा से ही पत्नी के अवैध संबंध थे जो उसकी हत्या की वजह बने. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल आला-ए-कत्ल डंडा भी बरामद किया है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अदालत के सामने पेश किया जिसके बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गई है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular