तृप्ति डिमरी पर लगा जयपुर इवेंट में शामिल न होने का आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी अगली फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली हैं. तृप्ति के साथ फिल्म में राजकुमार राव नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी मुश्किल में फंसती हुईं नजर आ रही हैं. तृप्ति पर 5.5 लाख रुपये लेने के बावजूद जयपुर में हुए एक इवेंट में शामिल न होने का आरोप लगा है.
दरअसल, तृप्ति को अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन के लिए जयपुर में एक इवेंट में शामिल होना था, लेकिन एक्ट्रेस इवेंट में शामिल नहीं हुईं. इवेंट में शामिल ना होने पर ऑर्गेनाइजर्स एक्ट्रेस पर भड़क गए और उन्होंने तृप्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. इसके अलावा, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने लोगों से तृप्ति डिमरी की फिल्मों को बायकॉट करने की बात भी कही है.
तृप्ति के फोटो पर पोती कालिख
तृप्ति को ‘फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर’ की ओर से ऑर्गेनाइज्ड इवेंट में दोपहर 1:30 बजे तक पहुंचना था. हालांकि, उनका काफी इंतजार किया गया, लेकिन तृप्ति और उनकी टीम इवेंट में नहीं पहुंची तो ऑर्गेनाइजर्स ने स्टेज पर चढ़कर विरोध कर दिया. ‘फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर’ की पूर्व चेयरपर्सन अलका बत्रा ने स्टेज पर जाकर तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोत दी, जिससे इवेंट में हंगामा मच गया.
इवेंट आयोजकों ने लगाए ये आरोप
इवेंट आयोजकों का कहना है कि कोई भी उनकी फिल्में नहीं देखेगा. पैसे लेने के बाद भी वो नहीं आईं. उन्हें अपना टाइम मैनेज करना सीखना चाहिए. वो कौन सी बड़ी सेलिब्रिटी हैं, कोई उनका नाम भी नहीं जानता. वो सेलिब्रिटी कहलाने लायक नहीं है.
तृप्ति ने लिए 5.5 लाख रुपये
इसके अलावा, उनका कहना है कि वो तृप्ति के खिलाफ केस दर्ज करेंगे. जयपुर में उनकी फिल्मों को बायकॉट करना चाहिए. उन्होंने हमारी रेपुटेशन को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने इवेंट में आने के लिए 5.5 लाख रुपये भी लिए हैं और अब वो भाग रही हैं.