fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

टैनिंग और डेड स्किन रिमूव करेंगे ये फेस पैक, करवाचौथ तक मिलेगी ग्लोइंग स्किन


टैनिंग और डेड स्किन रिमूव करेंगे ये फेस पैक, करवाचौथ तक मिलेगी ग्लोइंग स्किन

टैनिंग और डेड स्किन रिमूव करने के टिप्स.Image Credit source: IndiaPix/IndiaPicture/ Deepak Sethi/E+/Getty Images

करवाचौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं सुबह तड़के सरगी खाने के बाद दिनभर निर्जला व्रत करती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जाएगा. इस दिन के लिए महिलाएं पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. पूजा का सामान खरीदने के अलावा महिलाएं अपने लिए साज-श्रृंगार से जुड़ी चीजों की भी खरीदारी करती हैं. इस दिन महिलाएं बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार होती हैं, इसलिए वह अपने मेकअप, ज्वेलरी से लेकर आउटफिट तक का खास ध्यान रखती हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि स्किन का ख्याल रखा जाए.

करवा चौथ पर खिली-खिली त्वचा चाहिए, लेकिन टैनिंग हो गई है और चेहरा डल नजर आ रहा है तो इसके लिए कुछ नेचुरल चीजें आपके काफी काम आ सकती हैं. रेगुलर इनके यूज से टैनिंग भी रिमूव होगी और स्किन का ग्लो भी बढ़ाने में हेल्प मिलेगी. तो चलिए जान लेते हैं कुछ फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका.

रोज लगाएं ये फेस पैक

चेहरे पर टैनिंग हो गई है या फिर रंगत साफ करनी है तो रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे को फेस वॉश करें और दही, हल्दी, बेसन मिलाकर पेस पैक बनाकर लगाएं. इस फेस पैक को नियमित रूप से यानी हर रोज लगाया जा सकता है. इससे त्वचा का टेक्सचर तो सुधरेगा ही स्किन ग्लोइंग भी बनेंगी और टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा.

चावल के आटे का ये फेस पैक है बेहद कारगर

चावल का आटा, आलू का रस, फ्रेश एलोवेरा जेल, नींबू की कुछ बूंदें, और टमाटर का रस मिलाकर फेस पैक बना लें. इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद जब ये पैक लगभग 70 प्रतिशत सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए छुड़ा लें. ये पैक टैनिंग तो रिमूव करेगा ही, साथ ही में डेड स्किन सेल्स भी रिमूव हो जाएंगे. इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं.

विटामिन सी और ई से भरपूर फेस पैक

स्किन के लिए विटामिन सी की तरह ई भी बेहद जरूरी होता है. ये दोनों ही विटामिन त्वचा को हेल्दी बनाते हैं और रंगत भी सुधारते हैं. संतरे के छिलके के पाउडर (इसमें विटामिन सी होता है) में विटामिन ई का एक कैप्सूल, शहद, गुलाब जल, डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. ये फेस पैक भी हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है. इससे टैनिंग हटेगी और त्वचा का रंग भी खिलने लगता है. इसके अलावा विटामिन ई के कैप्सूल को नारियल या फिर बादाम के तेल में मिलाकर रात को चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं. हालांकि ऑयली स्किन वालों को इससे बचना चाहिए, नहीं तो मुंहासे हो सकते हैं.

टैनिंग हटाने के लिए ये रसोई में रखी ये तीन चीजें लगाएं

चेहरे या हाथ-पैरों में टैनिंग है तो इसे हटाने के लिए आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें. अब इसमें टमाटर का रस और कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर कॉटन से चेहरे से लेकर गर्दन तक अप्लाई करें. वहीं हाथ-पैरों में इससे स्क्रब भी किया जा सकता है. इसके लिए इसमें थोड़ी सी कॉफी मिला लें.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular