fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

Stree 2 किसकी वजह से ब्लॉकबस्टर बनी? अपारशक्ति के बयान पर अब निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी


Stree 2 किसकी वजह से ब्लॉकबस्टर बनी? अपारशक्ति के बयान पर अब निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी

कौन है स्‍त्री 2 की सफलता का हकदार? 

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ को सिनेमाघरों में धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से क्रेडिट वॉर चल रहा है. फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट सबसे ज्यादा किसे दिया जाए, इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस भिड़े पड़े हैं. इस बीच एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस मामले पर एक बयान दिया, जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया. अब फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपारशक्ति के बयान पर अपनी राय दी है. डायरेक्टर ने कहा, “जब ये झगड़ा शुरू हुआ तो मैंने अपार को वीडियो कॉल किया था और पूछा था कि उसने ऐसा क्यों बोला है?”

जूम के साथ एक इंटरव्यू में अमर कौशिक ने बताया कि अपारशक्ति ने मुझे जवाब देते हुए कहा, “पाजी, मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था. आप जानते हैं कि मैं कैसे बात करता हूं. मैं जब भी ऐसी बातें करता हूं तो हंसता हूं, इस बार, मैं हंसना भूल गया और बात गंभीर हो गई.” डायरेक्टर ने कहा कि जब मैंने उनसे पूछा, “आपका मतलब क्या था? आप कहना क्या चाह रहे थे.” तब अपारशक्ति ने कहा, “मैं बस बात कर रहा था और जिस तरह से वह सवाल पूछ रही थीं.”

किसकी वजह से पैदा हुआ है विवाद?

ये भी पढ़ें

डायरेक्टर ने बताया कि अपारशक्ति दिल के बहुत अच्छे हैं. जब वह किसी बात से परेशान होते हैं तो वो बस उसे बोल देते हैं. वो इसे दबाते नहीं हैं. अमर ने बताया कि फिल्म की कास्ट के एक दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते हैं. हम सब एक दूसरे के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. उन्होंने कहा, “हम बेहद करीब हैं. यहां तक कि जब कुछ गलत होता है, तो हम एक-दूसरे को उनके सामने कहते हैं. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. यह पूरी तरह से फैन्स की तरफ से बनाया गया विवाद है. जब कोई फिल्म अच्छा करती है, तो फैन्स सोचते हैं कि यह उनके पसंदीदा स्टार की वजह से हिट हुई है.”

क्रेडिट वॉर को लेकर कही ये बात

फिल्म के क्रेडिट को लेकर चल रही बहस पर अमर ने रिएक्ट करते हुए कहा, “सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह के डिबेट से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्रेडिट वॉर चलने दो. जितने ज्यादा लोग फिल्म की बात करेंगे, फिल्म के लिए उतना अच्छा होगा. लोग उतना फिल्म को देखने थिएटर जाएंगे. डायरेक्टर ने मजाक में कहा, “प्लीज वॉर तब तक जारी रखें जब तक कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये तक न पहुंच जाए.”

कौन है फिल्म की सफलता का हकदार?

फिल्म की सफलता पर अमर ने कहा कि सिर्फ स्टार ही श्रेय के हकदार नहीं हैं, बल्कि कैमरे के पीछे काम करने वाले कई अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा, “एक्टर्स के अलावा इस प्रोजेक्ट से और भी लोग जुड़े हैं. इसमें डीओपी, साउंड डिज़ाइनर, म्यूजिक डायरेक्टर भी शामिल हैं. दिनेश विजान की मार्केटिंग और फिल्म के गानों ने भी इस प्रोजेक्ट को बड़ा और बेहतर बनाया है.”

अपारशक्ति खुराना ने दिया था ये बयान

हाल ही में अपारशक्ति खुराना ने स्त्री 2 के क्रेडिट वॉर विवाद पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि “मैं इस पर कुछ बोलूंगा तो बात खुलेगी तो दूर तक जाएगी. इस वजह से मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहूंगा, जो फैन्स कहेंगे वो ही सही है.” उन्होंने कहा, “किसी को ऊपर और नीचे करने का ‘पीआर गेम’ चल रहा है.” इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एक एक्टर को पीआर स्ट्रैटेजी स्टार बना सकती है और दूसरे एक्टर की तरफ से आपका ध्यान हटा देती है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular