fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

AIMIM 9 सिंतबर तक करेगी MVA के जवाब का इंतजार, फिर अपने बूते लड़ेगी चुनाव


AIMIM 9 सिंतबर तक करेगी MVA के जवाब का इंतजार, फिर अपने बूते लड़ेगी चुनाव

AIMIM नेता इम्तियाज जलील

महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच
ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील का बान सामने आया है. उनका कहना है कि पार्टी ने महा विकास आघाडी (एमवीए) को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा है, अगर 9 सितंबर तक प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं आता तो एआईएमआईएम सूबे में अपने बूते पर चुनाव लड़ेगी.

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए AIMIM नेता जलील ने कहा कि उनकी पार्टी उन चंद सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है जहां उसका मजबूत आधार है और उनके उम्मीदवार जीत दर्ज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि AIMIM
नहीं चाहती कि राज्य में बीजेपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को महाराष्ट्र में सरकार बने. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में एकनाथ की शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अन्य घटक दल शामिल हैं.

‘लोगों के हित में MVA के साथ गठबंधन करने को तैयार’

जलील ने आगे कहा कि शिवसेना (यूबीटी) और AIMIM की विचारधारा अलग-अलग हैं, बावजूद इसके वो राजनीतिक जरूरत और राज्य के किसानों एवं लोगों के हित में एमवीए के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं. जलील ने कहा कि AIMIM की एमवीए-कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी के नेताओं के साथ बात हुई है. उन्होंने बताया कि वो उनकी पार्टी उन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जहां उसकी पकड़ अच्छी है.

ये भी पढ़ें

‘9 सितंबर तक जवाब नहीं आता तो अपने बूते पर लड़ेंगे चुनाव’

AIMIM नेता ने कहा कि उन्होंने काफी इंतजार किया है. अगर महाविकास अघाड़ी 9 सितंबर तक जवाब नहीं देता तो AIMIM अपने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए फॉर्म वितरित करना शुरू कर देगी. जलील ने कहा कि उनकी पार्टी को एमवीए के साथ गठबंधन से बहुत फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर वो AIMIM को साथ नहीं लेती है तो विपक्षी गठबंधन को भारी नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा लगता है कि एमवीए मंच पर सिर्फ 3 कुर्सियां चाहता हैं. शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले (प्रदेश कांग्रेस प्रमुख) की. एमवीए नहीं चाहता कि AIMIM मंच पर चौथी पार्टी बनें.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular