fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

नॉर्मल टीवी को कैसे बनाएं Smart TV? ये है आसान तरीका खर्च भी आएगा कम


वैसे तो आजकल स्मार्ट टीवी प्रीमियम भी आते हैं तो सस्ते भी आते हैं. लेकिन कई बार नया टीवी खरीदने का बजट नहीं होता है, लेकिन नॉर्मल टीवी में ओटीटी प्लेटफॉर्म, यूट्यूब या कोई और ऐप्लीकेशन के बिना बोर भी होते हैं. ऐसे में जरूरत है कि आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल लें. इसके लिए हम आपको दो तरीके बताएंगे, इसमें एक तरीके में आपको कम और दूसरे तरीके में हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है. इसके बाद नया स्मार्ट टीवी खरीदे बिना ही स्मार्ट टीवी का मजा मिल जाएगा.

Fire Stick की लें मदद

सबसे पहले हम आपको फायर स्टिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आपका नॉर्मल टीवी स्मार्ट टीवी बन जाएगा. ये डिवाइस नॉर्मल टीवी की बैक साइड में कनेक्ट हो जाता है. इसके साथ एक रिमोट भी दिया जाता है जिसके जरिए टीवी को कंट्रोल किया जाता है. फायर स्टिक कॉम्पैक्ट साइज में आती है, इसको कैसे यूज करते हैं और क्या फायदा होगा और कितना खर्च आएगा इसके बारे में यहां पढ़ें.

फायर स्टिक को कैसे करें यूजर

अगर आप अपने टीवी में फायर स्टिक लगाना चाहते हैं तो फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी की बैक साइड में दिए गए पोर्ट में फिट कर दें. इसके बाद आप इसे बॉक्स में आए रिमोट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. चैनल बदल सकते हैं, ऐप्लीकेशन स्विच, पावर ऑन-ऑफ आदि पूरे टीवी को इसी रिमोट से कंट्रोल किया जाएगा. इसमें आपको कई ऐप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल किए हुए मिलते हैं, इनपर आप वीडियो देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा आप गेमिंग एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं. रिमोट से फायर स्टिक को एक्सेस करें और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप पूरा टीवी स्मार्ट कर सकते हैं. बात आती है कि इसमें कितना खर्च आ सकता है तो आपको इसके लिए ज्यादा तो नहीं लेकिन 500 से लेकर 3000 रुपये के बीच में पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन इसके बाद आपको हजारों रुपये का स्मार्ट टीवी अलग से नहीं खरीदना नहीं पड़ेगा.

कम पैसों में टीवी बनेगा स्मार्ट

अगर आप फायर स्टिक पर भी पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप कम दाम में भी टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं. इसके लिए बस आपके पास लैपटॉप और एचडीएमआई केबल होनी चाहिए, केबल लगाने के लिए टीवी में एक पोर्ट होना भी जरूरी है. कई लोगों के घर में ये केबल आसानी से मिल जाती है लेकिन जिनके पास नहीं है वो मार्केट से ले सकते हैं, ये आपको ऑफलाइन या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 150-200 रुपये के बीच में मिल जाएगी. इसमें आपको लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट करना होगा, इससे आपका नॉर्मल टीवी स्मार्ट टीवी बन जाएगा.

ये स्टेप करें फॉलो

इसके लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप और टीवी को एचडीएमआई केबल के जरिए कनेक्ट करें. ये करने के बाद इनपुट सेक्शन में जाने और एचडीएमआई पर स्विच करने के लिए टीवी के रिमोट को यूज करें.

इसके बाद आपकी लैपटॉप की स्क्रीन टीवी पर दिखने लगेगी अब आप कोई भी वीडियो टीवी में स्ट्रीम कर सकते हैं.
अगर अपने टीवी में नेटफ्लिक्स या प्राइम देखना चाहते हैं, तो अपने लैपटॉप पर ये ऐप्लीकेशन ओपन करें और वीडियो सलेक्ट कर लें. इसके बाद इसे फुल स्क्रीन पर प्ले करें, बस अब आपको बड़ी स्कीन का एक्सपीरियंस मिलने लगेगा.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular