fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Stree 2 : वो 5 वजहें, जो श्रद्धा कपूर की फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी! | stree 2 shraddha kapoor rajkumar rao 5 reason to watch this horror comedy film


Stree 2 : वो 5 वजहें, जो श्रद्धा कपूर की फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी!

थिएटर में रिलीज हो चुकी है श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’Image Credit source: सोशल मीडिया

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के साथ इस हफ्ते अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हुई है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ को मिली सफलता के बाद मैडॉक फिल्म ने अपने सुपरनैचरल यूनिवर्स की घोषणा कर दी थी. उनके फ्रेंचाइजी की ‘स्त्री 2’ चौथी फिल्म है. अगर आप ‘स्त्री 2 को देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये 5 बातें जान लें. इन 5 वजहों को जानने के बाद आप फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

1. हॉरर और कॉमेडी का तालमेल

मैडॉक फिल्म के दिनेश विजन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वो डर के मारे हॉरर फिल्में नहीं देख पाते. इसलिए अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत उन्होंने ऐसी फिल्में बनाईं, जिसमें हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी भी हो और उनके जैसी ऑडियंस इन फिल्मों को खूब एंजॉय कर पाए. स्त्री 2 में भी हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट तालमेल है. एक तरफ जहां सिरकटा डराता है, दूसरी तरफ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी हमें खूब हंसाते हैं और ये फिल्म देखते हुए उतना डर नहीं लगता, जितना कोई नॉर्मल हॉरर फिल्म देखते हुए लगता है.

ये भी पढ़ें

2. स्ट्रॉन्ग मैसेज

फिल्म की राइटिंग कमाल की है. निरेन भट्ट अपनी इस कहानी से मनोरंजन के साथ-साथ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देने की कोशिश करते हैं. इस फिल्म में दिखाया गया दानव ‘सिरकटा’ देखा जाए तो एक ऐसी इंसानी फितरत और सोच का प्रतिनिधित्व करता है, जो महिलाओं को केवल चूल्हा, चौका और अपने पति की शारीरिक भूख मिटाने तक सीमित रखना चाहती है, यानी इस बार स्त्री की लड़ाई बहुत बड़ी है. वो सिर्फ एक दानव के साथ नहीं बल्कि एक सोच के साथ भी लड़ रही है.

3. मजेदार डायलॉग

फिल्म में कई सारे मजेदार डायलॉग और वन लाइनर हैं, जो आपका आखिर तक खूब मनोरंजन करते हैं. जैसे की ‘दीवार पर ओ स्त्री पर कल आना लिखने से स्त्री मान जाती थी, क्या अब हमें ओ पुरुष कल आना लिखना होगा?’ इस सवाल का जवाब देते हुए रूद्र भैया (पंकज त्रिपाठी) कहते हैं, “वो स्त्री थी, वो पढ़ती थी. कभी पुरुषों को पढ़ते हुए देखा है, जहां लिखा होता है, पेशाब करना मना है, वहीं कर देते हैं.”

4. आपके पसंदीदा एक्टर्स के कैमियो

इस फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया के कैमियो हैं. तमन्ना भाटिया डांस के अलावा भी फिल्म में नया ट्विस्ट लेकर आती हैं. अक्षय कुमार और वरुण धवन न सिर्फ स्त्री की मदद करते हैं, लेकिन अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी अहम जानकारी शेयर करते हैं.

5. पैसा वसूल फिल्म

इस फिल्म में वो सब कुछ है जो एक सफल फिल्म में होना चाहिए. हॉरर और कॉमेडी के साथ एक्शन और रोमांस का भी फिल्म में अच्छा तड़का लगाया गया है. एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी फिल्म के जरिए दिया गया है. गाने भी दमदार हैं, यानी ये फिल्म एक पैसा वसूल फिल्म है और आप अपने पूरे परिवार के साथ इसे थिएटर में जाकर एंजॉय कर सकते हो.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular