fbpx
Sunday, January 19, 2025
spot_img

एक फिल्म 14 सितारे, अजय देवगन ने कर ली ‘सन ऑफ सरदार 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी | ajay devgn son of sardar 2 will features 14 actor including ajay devgn sanjay dutt


एक फिल्म-14 सितारे, अजय देवगन ने कर ली 'सन ऑफ सरदार 2' को ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी

‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टारकास्ट Image Credit source: सोशल मीडिया

साल 2012 में अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार’ के नाम से एक एक्शन कॉमेडी फिल्म लेकर आए थे. फिल्म को लोगों ने कितना पसंद किया था, इस बात का अंदाजा उस फिल्म की कमाई से ही लगाया जा सकता है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 105 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 160 करोड़ पार कर गया था. अजय के साथ संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा थे. अब इसका सीक्वल आने वाला है, जिसके लिए मेकर्स ने काफी बड़ी तैयारी की है.

इसी साल जून के महीने में अजय देवगन ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है. मृणाल ठाकुर इस फिल्म की फीमेल लीड हैं. अब जानकारी सामने आई कि अजय, संजय दत्त और मृणाल समेत इस फिल्म में कुल 14 बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इन तीनों के अलावा और बाकी जो 11 स्टार्स इस फिल्म में दिखने वाले हैं वो विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनि कालसेकर हैं.

बताया जा रहा है कि अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अलावा ये 11 सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक मजबूत फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसलिए मेकर्स ने इतनी मजबूत स्टारकास्ट फिल्म में ली है. मेकर्स ऑडियंस को फनी राइड पर ले जाना चाहते हैं, यानी हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसी वजह से इन स्टार्स को कास्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें

इस देश में हो रही फिल्म की शूटिंग

अभी ये फिल्म अपनी शूटिंग फेज में है. फिलहाल, स्कॉटलैंड में इसकी शूटिंग चल रही है. एक बार यहां शूटिंग खत्म हो जाएगी, उसके बाद मंबई में अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म को जियो स्टूडियो, देवगन फिल्म्स, एनआर पचीसिया, प्रवीण तलरेजा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. लंबे समय से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती है. ये फिल्म साल 2025 के सेकेंड हाफ में रिलीज हो सकती है.

पहले पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड थीं. जूही चावला भी दिखी थीं. हालांकि, इस बार ये दोनों फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. सलमान खा भी उस फिल्म में दिखे थे. वो फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए थे. वो एक गाने में दिखे थे. बहरहाल, मेकर्स ‘सन ऑफ सरदार 2’ को हिट कराने की तो पुरी तैयारी कर रहे हैं, अब देखना होगा कि क्या ये पार्ट लोगों को पिछले पार्ट की तरह एंटरटेन कर पाता है या नहीं.

इन फिल्मों में भी दिखने वाले हैं अजय देवगन

‘सन ऑफ सरदार 2’ के अलावा अजय देवगन के खाते में अभी तीन और बड़ी फिल्में हैं. पहली फिल्म है ‘सिंघम अगेन’, जो कि इसी साल के आखिर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अब तक दोनों पार्ट आ चुके हैं, जिन्हें लोगों ने पसंद किया था. अब बारी है तीसरे पार्ट की. इस फिल्म में भी अजय के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ दिखने वाले हैं. टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे. बाकी दो और फिल्में ‘दे दे प्यार दे दे 2’ और ‘रेड 2’ हैं. ये दोनों ही अगले साल रिलीज होंगी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular