fbpx
Sunday, February 9, 2025
spot_img

अयोध्या गैंगरेप केस में बड़ा एक्शन, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड; आरोपी मोईद खान के घर से हटी पुलिस चौकी | ayodhya gang rape case yogi government take big action sho and chowki incharge suspended stwas


अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप का मामला इस समय सुर्खियों में है. कल विधानसभा में भी CM योगी ने इस मुद्दे को उठाया था. वहीं अगले ही दिन यानि शुक्रवार को योगी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं करने और केस दर्ज करने में की गई देरी की गाज पुलिस वालों पर गिरी है. पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा इस मामले के मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में बनी भदरसा पुलिस चौकी को भी हटा लिया गया है. वहीं मोईद खान की संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है. मोईद खान पर सरकारी जमीनों और तालाबों पर कब्जे का भी आरोप है.

खबर अपडेट की जा रही है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular