अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप का मामला इस समय सुर्खियों में है. कल विधानसभा में भी CM योगी ने इस मुद्दे को उठाया था. वहीं अगले ही दिन यानि शुक्रवार को योगी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं करने और केस दर्ज करने में की गई देरी की गाज पुलिस वालों पर गिरी है. पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा इस मामले के मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में बनी भदरसा पुलिस चौकी को भी हटा लिया गया है. वहीं मोईद खान की संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है. मोईद खान पर सरकारी जमीनों और तालाबों पर कब्जे का भी आरोप है.
खबर अपडेट की जा रही है.