fbpx
Sunday, February 9, 2025
spot_img

फिलिस्तीनी ने इजराइल में बस स्टॉप पर घुसा दी कार, चार लोग घायल, सुरक्षाबलों ने मारी गोली | Palestinian rams car into bus stop in Israel four people injured security forces shoot him


फिलिस्तीनी ने इजराइल में बस स्टॉप पर घुसा दी कार, चार लोग घायल, सुरक्षाबलों ने मारी गोली

हमलावर ने बस स्टॉप पर चढ़ाई कार.

इजराइल में रविवार को एक संदिग्ध हमलावर ने बस स्टॉप पर हमला कर दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस के केंद्रीय जिला कमांडर एवी बिटन के अनुसार, पुलिस का मानना है कि संदिग्ध पूर्वी यरूशलेम का निवासी है. उसको सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर ही गोली मार दी.

बिटन ने कहा कि पूर्वी यरुशलम के एक फिलिस्तीनी निवासी ने मध्य इजराइल में कार से लोगों को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें चार इजराइली घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है.

पुलिस ने कहा कि फिलहाल संभावित सहयोगियों की तलाश में रामले शहर के पास के इलाके में तलाश किया. हमास के खिलाफ गाजा में सैन्य अभियान के दौरान इजराइल में हिंसा बढ़ गई है, जिसने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हिंसा फैलाई थी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular