टीम इंडिया ने तीसरा टी20 भी जीता (फोटो-एएफपी)
पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने हरारे में जीत को मानो आदत बना लिया है. दूसरे टी20 में 100 रनों से जीत के बाद अब टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में भी जिम्बाब्वे को हरा दिया. हरारे में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने अच्छी टक्कर दी लेकिन वो लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. टी20 सीरीज का अगला मैच शनिवार को खेला जाएगा.
शुभमन-वॉशिंगटन ने दिलाई जीत
टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर रहे.शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. (खबर अपडेट हो रही है)