fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

UP Board बनाएगा रिकाॅर्ड, इस डेट तक घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट | upmsp up board 10th,12th results date and time likely to be out 15 april


UP Board बनाएगा रिकाॅर्ड, इस डेट तक घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल तक घोषित किया जा सकता है. Image Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images

यूपी बोर्ड अन्य वर्षों की तरह इस बार 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने में देरी नहीं करेगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी जोरों पर कर रहा है. इस बार यूपी बोर्ड ने 12 दिनों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिकाॅर्ड बनाया है. 12 कार्य दिवसों में तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई. आइए जानते हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट अब तक जारी किया जा सकता है.

बता दें कि 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राज्य भर में कुल 260 केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन किया. मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हुई थी और 31 मार्च को समाप्त हुई. इसमें कुल 1 लाख 47 हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. UPMSP में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य 31 मार्च निर्धारित किया था, जो तय समय से पूरा किया गया है. इस बार आंसर शीट की चेकिंग में सबसे कम समय लगा है.

ये भी पढ़ें – CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, इस तारीख तक करें अप्लाई

कब आएगा रिजल्ट?

परिषद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल तक घोषित करने की तैयारी कर रहा है. यूपीएमएसपी जल्द ही रिजल्ट की आधिकारिक डेट जारी कर सकता है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsmp.edu.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे.

UP Board Result 2024 कैसे करें चेक?

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsmp.edu.in पर जाएं.
  • यहां 10वीं रिजल्ट 2024/ 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
  • नतीजे आपके स्क्रीन पर आ जाएंगे.
  • इस बार बनेगा रिकाॅर्ड

इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अन्य वर्षो से पहले घोषित करके यूपी बोर्ड रिकाॅर्ड बना सकता है. 2023 में रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था. वहीं 2022 में 18 जून को, 2021 में 31 जुलाई को, 2020 में 27 जून को, 2019 में 27 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular