साप्ताहिक राशिफल 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2024: सप्ताह आरंभ में परिश्रम के बावजूद भी उस अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा. सहयोगी जनों से मतभेद उभर सकते हैं. किसी के बहकावे में न आए. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें.
सप्ताह मध्य में सगे संबंधियों इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्य क्षेत्र की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. खुद पर विश्वास रखें. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ उन्नति के योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी.
सप्ताह अंत में पहले से रुके हुए कार्य बनने की संभावना रहेगी. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे. अध्ययन अध्यापन व बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को लाभकारी संभावना रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों को उन्नति, पदोन्नति लाभ के योग बनेंगे. राजनीति में वर्चस्व बढ़ेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति
सप्ताह आरंभ में आर्थिक मामलों में योजना बद्ध रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. धन की बचत की ओर ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए यह समय अधिक शुभ नहीं रहेगा. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. सप्ताह मध्य में आर्थिक क्षेत्र में आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन मकान आदि खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में प्रयासरत रहने से सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. सप्ताह अंत में इष्ट मित्रों की ओर से संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्यों में सहयोग प्राप्त होगा. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन के लेनदेन में आवश्यक सावधानी बरते.
कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष
सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंधों में संलग्न व्यक्तियों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. जिससे परस्पर सुख सहयोग बना रहेगा. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर वार्ता होगी. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. दांपत्य जीवन में घरेलू मामलों को लेकर पति-पत्नी के बीच मतभेद उभर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लड़ाई झगड़े से बचें. सप्ताह अंत में अपनी भावना को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच सुख सहयोग में वृद्धि होगी. घरेलू समस्याओं का हल निकलेगा.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रहेगी. हड्डी,पेट एवं आंखों से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधानी रखें. साथ ही अपनी दिनचर्या को भी अनुशासित रखें. सप्ताह मध्य स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानियां होने की संभावना कम रहेगी. स्वास्थ्य को अधिक बेहतर रखने के लिए योग व्यायाम आदि में रुचि ले. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां अवश्य बरतें. शरीर में दर्द, गला, कफ से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करें. विशेषताएं खाने-पीने की वस्तुओं में परहेज करें. अत्यधिक क्रोध से बचें.
करें ये उपाय
रविवार के दिन आटा और गुड़ का दान करें. उगते हुए सूर्य को प्रणाम करें. सूर्य गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.