fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

IPL 2024: माही ने माहौल बदल दिया… 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते ही अपनों की छोड़िए, विरोधी भी धोनी के मुरीद हुए | IPL 2024: MS Dhoni break 16 year old record and win heart not only his fans but opposition team and players after DC vs CSK


IPL 2024: माही ने माहौल बदल दिया... 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते ही अपनों की छोड़िए, विरोधी भी धोनी के मुरीद हुए

धोनी जैसा कोई नहीं, वाइजैग में नजर आया (Photo: PTI)

IPL 2024 का आगाज तो वैसे 22 मार्च को ही हो गया था. लेकिन, इसके रोमांच ने सही मायनों में जोर तब पकड़ा जब 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान पर धोनी नाम का धमाका देखने को मिला. धोनी का बल्ला बोलता है, तो लोग कहते हैं – माही मार रहा है. लेकिन, विशाखापत्तनम में माही सिर्फ मार ही नहीं रहा था, माहौल भी बदल रहा था. उस माहौल को बदलते दिख रहे धोनी ने देखते ही देखते IPL का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. CSK की हार में भी उनकी बल्लेबाजी में जो बात दिखी, उसने अपनों का तो दिल हमेशा की तरह जीता, विरोधी भी धोनी के मुरीद हो गए.

विशाकापत्तनम में माहौल के बदलने की शुरुआत उस वक्त से ही शुरू हो गई थी जब IPL 2024 में पहली बार धोनी बल्ला हाथ में लिए क्रीज की ओर चले. धोनी की बल्लेबाजी वाली झलक पाने को बेताब पीले समंदर में नहाए स्टेडियम ने अपने चहेते हीरो का जोरदार स्वागत किया. मजेदार बात ये रही कि धोनी ने भी उस स्वागत का अभिनंदन पहली ही गेंद पर चौका लगाकर किया. बल्लेबाजी में धोनी के जोर से स्टेडियम का शोर तो भी शोरोमीटर में अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचता दिखा.

ये भी पढ़ें

माही ने माहौल बदल दिया!

एमएस धोनी ने 231 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 16 गेंदों में ही नाबाद 37 रन जड़े. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. धोनी की इस पारी का असर ये हुआ कि CSK के फैंस अपनी टीम की हार तक भूल गए. उनके लिए धोनी के बल्ले का चलना ही पैसा वसूल मूमेंट रहा. स्टेडियम में मौजूद अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हुए धोनी ने IPL में 16 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते ही जीते सबके दिल

धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20वें ओवर में 20 रन बनाए, जो कि एक नया IPL रिकॉर्ड है. इसस पहले 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्क बाउचर के नाम था, जिन्होंने साल 2008 के IPL में RCB से खेलते हुए 18 रन बनाए थे.

धोनी ने अपने IPL करियर के 20वें ओवर में कुल 735 रन 242.6 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 61 छक्के लगाए हैं. 20वें ओवर में छक्के लगाने के मामले में धोनी के आस-पास भी कोई नहीं है. इस मामले में दूसरे नंबर पर 33 छक्कों के साथ काइरन पोलार्ड हैं, जो अब नहीं खेलते.

कोई कहा ईद का चांद, कोई दिलों का राजा तो किसी ने कहा टाइगर

विशाखापत्तनम में खेली धोनी की पारी ने सुर्खियां इतनी बटोरीं कि लोग दिल्ली कैपिटल्स की जीत की चर्चा छोड़, उसी की बातें करते दिखें. हर कोई धोनी की तारीफ में कसीदे गढ़ रहा था और सभी के लिए शब्द भी कम पड़ रहे थे. कमेंट्री बॉक्स में बैठे इरफान पठान ने उन्हें ईद का चांद बता दिया, जो साल में एक बार दिखाई देता है तो नवजोत सिंह सिद्धू ने दिलों का राजा बता दिया. वहीं दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा- टाइगर जिंदा है और दहाड़ रहा है.

जो खेलेंगे खिलाफ, वो भी धोनी के साथ

धोनी के कसीदे पढ़ने वालों की लिस्ट लंबी रही. इसमें उनके अपने और चाहने वाले तो रहे ही. लेकिन, हैरानी तब हुई जब विरोधी टीमों और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने भी उनकी वाहवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी. ऐसा करने वालों में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के अलावा राजस्थान रॉयल्स और दूसरी टीमों के खिलाड़ी शामिल रहे.


कहते हैं धोनी दिल जीतते हैं. IPL 2024 की उनकी पहली इनिंग विरोधियों को भी लुभा गई, उन्हें दीवाना बना गई, अब इससे ज्यादा मिसाल और क्या चाहिए कि वो वाकई दिल जीतते हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular