fbpx
Friday, March 28, 2025
spot_img

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा और PO SO का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक | ibps Clerk main po so final results declared at ibps in how to check


IBPS Clerk मुख्य परीक्षा और PO-SO का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

क्लर्क मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. Image Credit source: freepik

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ने क्लर्क मुख्य परीक्षा परीक्षा रिजल्ट जारी घोषित कर दिया है. नतीजे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in जारी किए गए हैं. इंटरव्यू में शामिल हुए कैंडिडेट अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे. वहीं आईबीपीएस ने एसओ और पीओ भर्ती का फाइलन रिजल्ट भी जारी कर दिया है.

आईबीपीएस विभिन्न स्तरों पर शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों सहित कई बैंकों में भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है. 2023 में IBPS क्लर्क के लिए कुल 4545 रिक्तियां, IBPS PO के लिए कुल 3049 रिक्तियां और 1402 SO रिक्तियां घोषित की गईं थी. रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – जेईई मेन 2024 सेशन 2 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

IBPS PO, SO Result कैसे करें चेक?

  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • यहां क्लर्क मुख्य रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

बता दें कि आईबीपीएस पीओ लिखित परीक्षा 5 नवंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. साक्षात्कार जनवरी/फरवरी 2024 में आयोजित किया गया था. वहीं आईबीपीएस एसओ लिखित परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जो परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे. उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू फरवरी/मार्च 2024 में आयोजित किया गया था.

क्लर्क, पीओ और एसओ परीक्षा में शामिल कैंडिडेंट्स की नियुक्ति इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक में की जाएगी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular