अमेरिका के बाल्टीमोर में डाली नाम का एक विशाल मालवाहक जहाज ‘फ्रांसिस स्कॉट की’ पुल से टकरा गया. टक्कर के बाद पुल ढह गया. सिंगापुर के झंडे वाला यह मालवाहक जहाज चार्टर्ड था और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था. सिंगापुर के समुद्री और बंदरगाह प्राधिकरण ने अपने बयान में कहा कि ‘घटना से ठीक पहले, डाली जहाज का प्रणोदन कुछ समय के लिए बंद हो गया था.’ इस वजह से वह विचलित हो गया और फ्रांसिस स्कॉट के पुल से टकरा गया. विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली कटौती भी इस हादसे का अहम कारण हो सकती है. देखें पूरी रिपोर्ट…