कंकर और अनुभा मुंजारे
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक बसपा उम्मीदवार ने अपनी विधायक पत्नी को अलग रहने के लिए कह दिया है. 33 साल पहले इन दोनों की शादी हुई थी. दरअसल, बालाघाट लोकसभा सीट की सियासी लड़ाई एक परिवार के घर तक आ पहुंची है. यही कारण है कि बसपा प्रत्यासी ने अपनी विधायक पत्नी को अलग होने को कह दिया.
बता दें कि कंकर मुंजारे और अनुभा मुंजारे दोनों पति पत्नी हैं. दोनों अलग-अलग दलों से ताल्लुक रखते हैं. कंकर बसपा से हैं तो अनुभा कांग्रेस से. बसपा प्रत्याशी कंकर ने अपनी कांग्रेस विधायक पत्नी को 19 अप्रैल तक अवग रहने के लिए कहा है. दरअसल, दोनों के बीच इस सेपरेशन के पीछे की राजनीतिक लड़ाई और अलग-अलग विचारधारा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बालाघाट की विधायक और बसपा उम्मीदवार कंकर की पत्नी अनुभा ने कहा कि उनके पति कंकर ने उन्हें अलग रहने के लिए कहा है, इसके पीछे की वजह दोनों के बीच विचारधाराओं में अंतर है. वहीं, उनके पति कंकर का कहना है अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक घर में नहीं रह सकते इसलिए मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि वह 19 अप्रैल तक अलग रहें या मैं घर छोड़ दूंगा. वहीं, कंकर ने आगे कहा कि अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे, तो लोगों को लगेगा कि आपस में कुछ ‘मैच फिक्सिंग’ है.