fbpx
Saturday, October 5, 2024
spot_img

Ather Rizta EV: एथर ला रही 160km रेंज वाला ई स्कूटर, 999 रुपये में हो जाएगी बुकिंग | Ather Rizta EV India launch on 6 april Electric Honda Activa Rival


Ather Energy भारतीय बाजार में 6 अप्रैल को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इसका नाम Ather Rizta EV होगा. इस ई-स्कूटर को लेकर काफी सारी डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं. इसमें सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज एरिया मिलेगा साथ ही इसकी सीट भी लंबी होगी. इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, जिनमें इसके कलर और डिजाइन का पता चलता है.

एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को फैमिली के हिसाब से बनाया गया है. इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से होगा, जिसे इसी साल जून में लॉन्च किया जा सकता है. नया ई-स्कूटर बड़ी सीट, अच्छे खासे स्टोरेज और आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आएगा. इसके अंडर-सीट स्टोरेज में जितनी जगह होगी उसमें हेलमेट, कुछ ग्रॉसरी, लंचबॉक्स, बैग और कुछ और सामान रखा जा सकेगा. इसके अलावा एक छोटा स्टोरेज अलग से मिलेगा, जिसमें वॉलेट-पर्स जैसा छोटा-मोटा सामान रखा जा सकेगा.

Ather Rizta EV का डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का थोड़ा बहुत डिजाइन TVS iQube से मिलता जुलता होगा. इसमें हॉरिजोंटल LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, चौड़ा फुटबोर्ड और बड़ी ग्रैब रेल्स दी जाएंगी. लीक तस्वीरों के मुताबिक ये मॉडर्न लुक वाला ई-स्कूटर होगा. इसमें 12 इंच के व्हील्स दिए जाएंगे. इसके अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, बड़े रियर-व्यू मिरर और स्मूद पावर डिलीवरी के लिए बेल्ट ड्राइव दी जाएगी.

Ather Rizta EV के फीचर्स

एथर रिज्टा में 7 इंच का कलर TFT (थिन फिल्म ट्रांजिस्टर) टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया सकता है. ऐसी ही यूनिट Ather 450X और 450 एपेक्स मॉडल में मिलती है. डैशबोर्ड के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Ather Rizta EV की रेंज

माना जा रहा है कि नया एथर ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 160 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. कंपनी ने इसकी बैटरी की ड्यूरेबिलिटी परखने के लिए एक ड्रॉप टेस्ट और वाटर वेडिंग टेस्ट किया था. इसके बाद स्कूटर को IP67 रेटिंग दी गई. रिपोर्ट्स की मानें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kWh की बैटरी दी जा सकती है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक जा सकती है.

Ather Rizta EV की कीमत

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 6 अप्रैल को अनाउंस की जाएगी. इस तारिख को कंपनी अपना कम्युनिटी डे भी सेलिब्रेट कर रही है. अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी के बुकिंग पेज https://app.atherenergy.com/product/scooter/book/rizta पर जा सकते हैं. इसके लिए बुकिंग अमाउंट सिर्फ 999 रुपये रखा गया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular