fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

सुनील शेट्टी ने ऐसा क्या कहा? जो बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी की खबरें चल पड़ीं | Is KL Rahul Wife Athiya shetty Pregnant? Father suniel shetty remark starts speculations


सुनील शेट्टी ने ऐसा क्या कहा? जो बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी की खबरें चल पड़ीं

अथिया शेट्टी, केएल राहुल और सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने पिछले साल जनवरी के महीने में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी रचाई थी. दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया. इसके बाद दोनों परिवार ने धूमधाम से इस शादी का आयोजन किया. अब शादी के करीब डेढ़ साल बाद अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही है. और ये सब सुनील शेट्टी के एक बयान के बाद शुरू हुआ है.

सुनील शेट्टी इन दिनों छोटे पर्दे पर डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने में जज बने नज़र आ रहे हैं. वो शो में कंटेस्टेंट के डांस को आंकते हैं और उन्हें नंबर देते हैं. पर इसी शो के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिससे उनके नाना बनने की चर्चा शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें

डांस दीवाने के एक एपिसोड के दौरान शो की होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह ने मजाकिया अंदाज़ में सुनील शेट्टी से कहा, “सुनील सर, आपकी बेटी के बच्चे होंगे, आप नाना बन जाओगे.” इस पर सुनील शेट्टी जवाब देते हुए कहते हैं, “अगला सीजन हो तो, ग्रैंडपैरेंट्स (नाना) होगा तो मैं चलूंगा (स्टेज पर).”

इस भारती सिंह कहती हैं, “आपके नाना के हिसाब से झुकना पड़ेगा थोड़ा. एक दो दांत भी गिराने पड़ेंगे…इतना हैंडसम नाना.” अब सुनील शेट्टी के इस बयान पर उनकी बेटी अथिया के प्रेग्नेंट होने की चर्चा होने लगी. इस क्रिप्टिक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग यही बात कह रहे हैं.

किसी ने नहीं किया कंफर्म

हालांकि सुनील शेट्टी ने सीधे सीधे कुछ नहीं कहा. इसके अलावा अथिया शेट्टी या केएल राहुल ने भी अब तक प्रेग्नेंसी की खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी ने इस बीच फैंस को ईस्टर की बधाई दी. अपनी दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने अपने प्यारे डॉगी की आराम फरमाते तस्वीर शेयर की है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular