fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

ये एक फेस पैक पहली ही बार में हटा देगा डेड स्किन, कुछ ही दिनों में मिलेगा निखरा चेहरा | natural face pack to remove dead skin and get glowing fair skin


ये एक फेस पैक पहली ही बार में हटा देगा डेड स्किन, कुछ ही दिनों में मिलेगा निखरा चेहरा

Natural Face Pack To Remove Dead Skin And Get Glowing Fair Skin

डेड स्किन जमा हो जाए तो चेहरा बेजान और डल दिखने लगता है. कई बार फेस इतना ड्राई हो जाता है कि रूसी की पपड़ी जैसी जमने लगती है और इस समस्या की वजह से पिंपल्स, एक्ने जैसी प्रॉब्लम भी होने लगती है. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेते हैं. हालांकि कुछ नेचुरल चीजों से बने फेस पैक इन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के साथ अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं. जानते हैं ऐसे ही एक फेस पैक के बारे में जो स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम भी करेगा. जिससे डेड स्किन, रूखापन दूर होने के साथ ही स्किन टेक्सचर में भी सुधार होगा.

चेहरे का हद से ज्यादा ड्राई होना या डेड स्किन जमा होने के पीछे सही खानपान न होना, पानी न पीना और धूल-मिट्टी के ज्यादा संपर्क में आने जैसी वजह हो सकती हैं. स्किन को लंबे वक्त तक हेल्दी बनाए रखने के लिए अच्छी डाइट और भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए. फिलहाल अगर आप इन स्किन प्रॉब्लम से परेशान हो तो जान लेते हैं ऐसे फैस पैक के बारे में जो आपको पहली ही बार में रिजल्ट देगा.

क्या चाहिए होंगे इनग्रेडिएंट्स?

डेड स्किन को रिमूव करने के लिए फेस पैक बनाना हो तो इसके लिए एक चम्मच चावल का आटा, आधा चम्मच कॉफी पाउडर, आलू का रस, टमाटर का रस और एलोवेरा जेल ले लें.

ये भी पढ़ें

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका

एक छोटे बाउल में चावल का आटा लेकर इसमें बाकी सभी चीजें भी डाल दें और अच्छी तरह मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार करें जो आपकी स्किन पर आसानी से अप्लाई हो सके. इस फेस पैक को चेहरे से लेकर गर्दन पर भी अप्लाई करें. चाहें तो हाथों और पैरों पर भी इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस तरह रिमूव करें फेस पैक

तकरीबन 10 से 15 मिनट बाद जब फेस पैक लगभग 75 प्रतिशत सूख जाए तो हाथों में थोड़ा पानी या गुलाब जल लेकर चेहरे पर थपथपाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें, इससे डेड स्किन क्लीन होगी. अब सादा पानी या फिर गीले स्पंज की मदद से चेहरा साफ कर लें. इसके बाद कोई अच्छा मॉइस्चराइजर अप्लाई करें. इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular