fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

‘बड़े मियां छोटे मियां’ से पहले ही अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म कंफर्म, एक बार फिर बनेंगे वकील! | Bade Miyan Chote Miyan star Akshay Kumar Next Movie Shankara Confirmed with karan johar


'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले ही अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म कंफर्म, एक बार फिर बनेंगे वकील!

अक्षय कुमार और करण जौहर एक साथ फिल्म बना रहे हैं

अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियां में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ उनकी इस साल रिलीज होने जा रही पहली फिल्म है. हालांकि अक्षय कुमार को एक साल में कई फिल्में रिलीज करने के लिए जाना जाता है. इसी बीच अक्षय कुमार के एक और प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट आया है, जो एक बायोपिक होगी.

दरअसल अक्षय कुमार का अगला प्रोजेक्ट सी शंकरन नायर पर बनने वाली बायोपिक है. बताया जा रहा है कि इस पीरियड ड्रामा की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी. इसका नाम ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ रखा गया है. इस फिल्म के नाम पर लंबे डिस्कशन के बाद सब ‘शंकरन’ नाम के नतीजे पर ही आए. हालांकि नाम को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि अलली प्रेस रिलीज में नाम को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया जाएगा.

किताब पर बेस्ट होगी

अक्षय कुमार के साथ फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. ये फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार में जरनल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई को दिखाएगी. ये फिल्म किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर बेस्ड होगी. इस किताब को शंकरन नायर के पोते रघु पलाट और पत्नी पुष्पा पलाट ने लिखा है. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म बनाने के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें

करण जौहर ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, “मैं उस फिल्म को बनाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो उस महान कोर्टरूम की लड़ाई को उजागर करेगी, जो शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में सच्चाई को सामने लाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ी थी. शंकरन नायर की बहादुरी ने पूरे देश में आजादी की अलख जगाई थी और ये सच्चाई के लिए लड़ने की हिम्मत का सबूत है.” इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे. फिल्म के एक एक्टर ने जानकारी दी कि अभी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब तक आती है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular