fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

बच्चों के लिए नहीं है, फैमिली संग न देंखे…’LSD 2′ का टीजर आने से पहले ही ये क्या बोल गए दिबाकर बनर्जी? | Love Sex Aur Dhokha Director Dibakar Banerjee Disclaimer For movie Teaser Dont watch Movie with your Family


बच्चों के लिए नहीं है, फैमिली संग न देंखे...'LSD 2' का टीजर आने से पहले ही ये क्या बोल गए दिबाकर बनर्जी?

लव, सेक्स और धोखा 2 के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने बताया कौन-कौन देख सकता है फिल्म

‘लव सेक्स और धोखा 2’ को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म इसी साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का टीजर आ रहा है, जिसके लिए डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के टीजर की जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही वो टीजर को लेकर कुछ चेतावनी भी दे रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि जब किसी फिल्म का टीजर या ट्रेलर आता है, तो डायरेक्टर से एक्टर तक उनकी फिल्म को देखने के लिए कहते हैं. लेकिन यहां हिसाब थोड़ा अलग नजर आया. दिबाकर बनर्जी को वीडियो में साफ लफ्जों में कहते सुना जा रहा है कि फिल्म को न देखें.

दिबाकर बनर्जी ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ये ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के लिए हमारे अगले वीडियो के कंटेंटके लिए एक चेतावनी है. हालांकि इसकी नजर आज की जनरेशन पर है. लेकिन फिर से फिल्म की सच्चाई को बरकरार रखने के लिए कुछ शॉट्स दर्शकों को चौंका सकते हैं.” उन्होंने बताया है कि 1 अप्रैल को ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का पहला डोज आ रहा है और ये कोई मजाक नहीं है.

ये भी पढ़ें

आस-पास की सच्चाई को दिखाया गया

इसके साथ ही दिबाकर बनर्जी ने वीडियो में कहा, “‘लव सेक्स और धोखा’ बनाओ और सच न दिखाओ. ये तो मुमकिन नहीं है. ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में हमारे आस-पास की सच्चाई है. उसी को फिल्म में दिखाया गया है, तो जो ‘लव सेक्स और धोखा 1’ में किया था. वही ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में करेंगे. क्योंकि जो हमारे आस-पास सच है. वहीं हम दिखा रहे हैं. लेकिन आजकल जमाना ऐसा हो गया है कि सच को मानने की जगह उसे अनदेखा करने का फैशन थोड़ा बढ़ गया है. अगर आप भी उसी फैशन में हो तो आपको मैं ये डिस्क्लेमर दे सकता हूं कि आप ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ट्रेलर या टीजर मत देखो. क्योंकि उसमें हम वही दिखा रहे हैं, जो हमारे आस-पास हो रहा है.

फैमिली को लेकर मत आना

उन्होंने आगे कहा, “दूसरी बात ये है कि अगर आप एडल्ट नहीं हैं, तो भी आप ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ट्रेलर और टीजर मत देखो. क्योंकि ये टीनएजर्स और बच्चों की कहानी है. लेकिन टीनएजर्स और बच्चे इन्हें देख नहीं सकते, और जो एडल्ट हैं. उनसे मैं ये कहना चाहता हूं. अगर आप फिल्म देखने आ रहे हैं, तो फैमिली को लेकर मत आओ. फिल्म को फैमिली के साथ न देखें. खुद आ जाओ, दोस्तों के साथ आ जाओ, गर्लफ्रेंड के साथ आ जाओ, बॉयफ्रेंड के साथ आ जाओ. ऑफिस के लोगों के साथ आ जाओ. लेकिन फैमिली के साथ आने से पहले सोच लेना.”





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular