fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले PM अब बिल्कुल ठीक | Netanyahu hernia operation successful doctors said israel pm is absolutely fine now


नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले- PM अब बिल्कुल ठीक

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हर्निया की सर्जरी सफल रही है. पीएम अब बिल्कुल ठीक हैं. देर रात ऑपरेशन के बाद जेरूसलम के हाडासा अस्पताल एइन केरेम के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के जनरल सर्जरी के निदेशक और सर्जन प्रोफेसर एलोन पिकार्स्की ने एक बयान में कहा कि पीएम नेतन्याहू होश में हैं, ठीक हो रहे हैं और उन्होंने अपने परिवार के साथ बातचीत भी की है.

सर्जन प्रोफेसर एलोन पिकार्स्की ने कहा कि ऑपरेशन योजना के मुताबिक हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, हर्निया का पता शनिवार शाम को नियमित जांच के दौरान चला. उनके कार्यालय ने यह नहीं बताया कि शरीर में हर्निया कहां पाया गया था, हालांकि वे पेट और कूल्हे के क्षेत्रों में सबसे आम हैं.

बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय नेतन्याहू को ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह एनेस्थीसिया दिया गया था. इस दौरान न्याय मंत्री यारिव लेविन, जो उप प्रधानमंत्री की भूमिका भी निभाते हैं, उन्होंने नेतन्याहू की भूमिका अस्थायी रूप से भरी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular