fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

जाति, ऊंच नीच और छुआछूत…Zomato के ‘शुद्ध शाकाहारी फ्लीट’ विवाद पर बोलीं ट्विंकल खन्ना | Twinkle Khanna Shares her thought on zomato pure veg food controversy


जाति, ऊंच-नीच और छुआछूत...Zomato के 'शुद्ध शाकाहारी फ्लीट' विवाद पर बोलीं ट्विंकल खन्ना

जोमैटो के ‘शुद्ध शाकाहारी’ फ्लीट विवाद पर ट्विंकल खन्ना की राय

हाल ही में जोमैटो ने ऐलान किया था कि वो शुद्ध शाकाहारी खाने की डिलिवरी के लिए अलग से लोगों को रखेंगे. उनकी ये डिलिवरी टीम हरे रंग का कपड़ा पहनेगी और शुद्ध शाकाहारी फ्लीट कहलाएगी. इस सुविधा में लोगों को ये आजादी होगी कि वो ऐसे रेस्टोरेंट्स से खाना मंगवा सकेंगे जो सिर्फ और सिर्फ शुद्ध शाकाहारी खाना बेचते हैं. जोमैटे के इस ऐलान के जमकर विवाद हुआ था. अब इस मामले पर ट्विंकल खन्ना ने अपनी बात रखी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे एक लेख में उन्होंने कहा है कि जोमैटो ने शायद देखा होगा कि ये एक ऐसी ज़रूरत है जो कोई और पूरा नहीं कर रहा है और इससे प्रॉफिट बनाने का सोचा होगा. उन्होंने लिखा है कि शाकाहारी और वीगन से अलग शुद्ध शाकाहारी में जाति, ऊंच नीच और छुआछूत के संकेत होते हैं.

ट्विंकल खन्ना लिखती हैं, “जोमैटो के लोगों ने वही किया है जो कामयाब उद्यमी करने के लिए जाने जाते हैं- एक ऐसी जरूरत को देखो, जिसे कोई पूरा नहीं कर रहा हो, वो सेवा दो और प्रॉफिट कमाओ. ये अलग मामला है कि खाने को शुद्ध और अशुद्ध में बांट दिया जाए और डिलिवरी के लिए ऐसी टीम तैयार की जाए जिसे हरा कपड़ा पहनना हो, जिससे देश के एक बड़े धड़े को लाल दिखाई दे.”

ये भी पढ़ें

ट्विंकल खन्ना ने कहा, “सीधे तौर पर देखने पर ऐसा मालूम पड़ता है कि ये फैसला एक समाधान है, उन लोगों के लिए जिन्हें किसी खास तरह के खाने की ही ज़रूरत है, लेकिन हकीकत में वो ये भूल गए कि शाकाहारी और वीगन से अलग शुद्ध शाकाहारी में जाति, ऊंच नीच और छुआछूत का अर्थ समाहित है.”

ट्विंकल खन्ना का कहना है कि सिर्फ गाने और भजन में ही नहीं, बल्कि पब्लिक फोरम पर भी लिखे गए शब्द हम पर उम्मीद से अलग असर कर सकते हैं. जैसा कि जोमैटो के लोगों को भी अब शुद्ध शाकाहारी शब्द के इस्तेमाल का एहसास हुआ है. ट्विंकल खन्ना ने शब्दों को शक्तिशाली जीव बताया. उनका मानना है कि शब्दों का इस्तेमाल अगर समझदारी से किया जाए तो वो दुख और खुशी दोनों में पुल का काम करते हैं.

आपको बता दें कि पूरे विवाद को बढ़ता देख जोमैटो ने हरे रंग की यूनिफॉर्म में डिलिवरी का फैसला वापस ले लिया था. हालांकि कंपनी का कहना था कि जोमैटो पर शुद्ध शाकाहारी फ्लीट होगा, लेकिन वो पहले की तरह ही लाल यूनिफॉर्म पहनेगा.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular