घी के इस्तेमाल से इस तरह बनाएं नाइट क्रीम
नाइट क्रीम में घी का इस्तेमाल करने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह न सिर्फ स्किन की ड्राईनेस कम करता है बल्कि इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आती है. इससे स्किन पर होने वाले रिंकल्स और दाग धब्बों के निशान को कम करते हैं. इतना ही नहीं ये चेहरे पर बने घाव के निशान को भी कम करने का काम करते हैं. आइए जानते हैं किस तरह बना सकते हैं घी से नाइट क्रीम.
घर पर घी से ऐसे बनाएं नाइट क्रीम
सबसे पहले 1 चम्मच घी लें, इसमें 2 से 3 टुकड़े बर्फ के डालकर करीब 10 से 15 मिनट तक इसे मिलाएं. इस दौरान जितना भी पानी घी से निकले, उसे निकालते रहें. इसी तरह जब बर्फ पूरी तरह से पिघल जाए और पानी सारा निकल जाए, तो इसे एक छोटी सी डिब्बे में पैक करके रख लें. यह आपकी स्किन की परेशानी को कम कर सकता है, साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में असरदार होता है.
घी से बनी नाइट क्रीम लगाने के फायदे
सनबर्न से छुटकारा
रोज रात को सोने से पहले इसे लगाने से सनबर्न की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए आप पहले चेहरे को साफ कर लें और सोने से पहले इस क्रीम को प्रभावित हिस्से में अच्छे से मिला लें. रोज इसे लगाने से स्किन नेचुरली ग्लो करेगी.
सूजन की समस्या से राहत दिलाए
कुछ लोगों को सुबह उठने के बाद स्किन में सूजन की समस्या हो जाती है. ऐसे में आप रोज रात को सोने से पहले इस क्रीम से अच्छे से मसाज करके सोएं. दरअसल, घी एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो आपके चेहरे के सूजन को कम करेगा.सूजन को कम करने के लिए रोज रात को इसे लगा लें और सुबह उठकर चेहरा धोकर सूती कपड़े से पोछ लें, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको सूजन की समस्या से राहत मिल जाएगी.
दाग धब्बे होंगे कम
चेहरे से दाग धब्बों को कम करने के लिए आप रोज रात को सोने से पहले इस क्रीम का इस्तेमाल करें. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन से दाग धब्बों को कम करने का काम करते हैं.
संक्रमण से छुटकारा
घी से बने नाइट क्रीम को लगाने से चेहरे पर होने वाले संक्रमण से छुटकारा पाया जा सकता है. ये चेहरे के सूखेपन और रेडनेस को भी कम करता है. साथ ही नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए आप रोज घी से बने नाइट क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें.