fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

क्या बदलेगी CUET UG 2024 परीक्षा की तारीख? दूसरी बार बढ़ी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट | CUET UG 2024 registration last date extended for second time Know exam date will change


क्या बदलेगी CUET UG 2024 परीक्षा की तारीख? दूसरी बार बढ़ी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. Image Credit source: freepik

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है. यह दूसरी बार लास्ट डेट बढ़ाई गई है. अब कैंडिडेट सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 अप्रैल 2024 रात 10 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या एग्जाम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाएगा या बदलाव किया जा सकता है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण हाल ही में कई परीक्षा की डेट में संशोधन किया गया है. यूपीएससी सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा, सीएस और सीए एग्जाम डेट में बदलाव किया गया है. वहीं दो बार सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ने के बाद कैंडिडेट एग्जाम डेट में बदलाव होने की संभावना जता रहे है, लेकिन एनटीए ने स्पष्ट किया है कि CUET UG 2024 परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है. एग्जाम जारी शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा. परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें – जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

दूसरी बार बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च को समाप्त हो रही थी, जिसे 4 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 26 मार्च थी, जिसे 31 मार्च तक बढ़ाया गया था. एनटीए ने रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.

CUET UG 2024 कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर जाएं.
  • यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें.
  • डिटेल दर्ज कर आवेदन फाॅर्म भरें.
  • डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

कब जारी होगा हाॅल टिकट ?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी. उसके बाज एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी. सीयूईटी यूजी 2024 का एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. कैंडिडटे अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. पिछले साल की तरह इस बार भी CUET UG परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular