fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

कार पर लिखा भारत सरकार और अंदर नकली शराब… तस्करी का ये तरीका हैरान कर देगा | Government of India written on car filled with fake liquor ranchi Police arrested four accused-stwma


कार पर लिखा भारत सरकार और अंदर नकली शराब... तस्करी का ये तरीका हैरान कर देगा

पुलिस ने नकली शराब की 465 बोतलें बरामद की.

रांची पुलिस ने झारखंड से बिहार में की जारी शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में ब्रांडेड शराब की नकली बोतलें भी बरामद की है. शराब माफिया अपनी गाड़ी पर भारत सरकार की फर्जी प्लेट लगाकर नकली शराब की तस्करी किया करते थे. वह बोकारो से शराब लाकर रांची में नकली ब्रांडेड बोतलों में रिफिल करते थे.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी नकली शराब की बोतलों को बिहार में ऊंचे दामों में बेचा करते थे. वह नकली शराब को सीमावर्ती जिला नवादा और गया में बेचने की योजना बना रहे थे. बिहार में जारी शराब बंदी कानून के कारण यहां शराब माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जाती है.

पुलिस को मिली 465 नकली शराब की बोतलें

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को नकली शराब बनाकर उसे बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सदर और सदन थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. सूचना के आधार पर पुलिस ने रांची के बूटी बस्ती देवी मंडप रोड स्थित पवन सिंह के घर में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां 465 विभिन्न ब्रांड के महंगी नकली शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों संतोष कुमार, राज कुमार, आदर्श सिंह और निखिल को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें

नंबर प्लेट पर लिखा था ‘भारत सरकार’

छापेमारी के दौरान पुलिस को एक भारत सरकार लिखा हुआ नंबर प्लेट भी बरामद हुआ, जिसे यह लोग अपनी गाड़ी पर लगाकर झारखंड से बिहार शराब की सप्लाई करते थे. एक टाटा पंच नाम की गाड़ी भी बरामद हुई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग झारखंड के बोकारो जिला से नकली शराब लाते थे और उन्हें महंगी शराब की ब्रांडेड बोतलों में रिफिल कर बिहार भेजते थे.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular