कपिल शर्मा के शो में इससे पहले भी आ चुकीं हैं रिद्धिमाImage Credit source: नेटफ्लिक्स
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने भाई-बहनों के सुपरस्टार होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला कर लिया था. यही वजह है कि कम उम्र में ही दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी कर वो दिल्ली शिफ्ट हुईं थीं. लेकिन अब 44 साल की उम्र में रिद्धिमा कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जल्द ही वो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली रिएलिटी सीरीज ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से नजर आने वाली हैं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भाई रणबीर कपूर और मां नीतू कपूर के साथ शामिल होने वाली रिद्धिमा कपूर ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा कि कपिल की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड का ये प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल ने ऑडियंस के सामने रिद्धिमा के बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा करते हुए कहा, “रिद्धिमा बॉलीवुड वाइव्स से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि आप सब तो जानते ही हैं कि टैलेंट तो कपूर फैमिली के खून में ही है. जैसे हम अपना ब्लड टेस्ट करवाते हैं, और वो ‘ए’ पॉजिटिव या फिर ‘बी’ पॉजिटिव आता है, ठीक वैसे ही इनका ब्लड टेस्ट एक्टिंग पॉजिटिव आता है.” इस दौरान कपिल ने रिद्धिमा से पूछा कि आपने इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए इतना समय क्यों लिया?
ये भी पढ़ें
कपिल की वजह से मिला शो?
कपिल के सवाल का जवाब देते हुए रिद्धिमा ने कहा, “दरअसल असली डेब्यू तो मेरा 42 की उम्र में ही हो गया था. जब मैं आपके शो पर आई थी तब आपने मुझे ‘तीखी मिर्ची’ कहा था. ये नाम सुनने के बाद ही मुझे ये ऑफर आया है. क्योंकि उन्हें भी अपने शो में मिर्च-मसाला चाहिए था. और आपके मुंह से मेरी तारीफ उन्होंने सुन ली. जल्द ही आप मुझे इस मजेदार शो में देखने वाले हैं. लेकिन इसका पूरा क्रेडिट मैं कपिल जी आप को ही देना चाहूंगी.” नीतू कपूर ने भी रिद्धिमा की बात को सही बताते हुए कहा कि कपिल ने ही रिद्धिमा का टैलेंट डिस्कवर किया है.