fbpx
Sunday, January 19, 2025
spot_img

Uttar pradesh news yogi adityanath targeted opposition from meerut | ये चुनाव ‘माफिया राज’ बनाम ‘कानून का राज’ के बीच-CM योगी आदित्यनाथ


मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये चुनाव महज चुनाव नहीं हैं. ये चुनाव परिवार प्रथम बनाम राष्ट्र प्रथम के बीच हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये चुनाव ‘माफिया राज” बनाम कानून का राज के बीच हैं. ये चुनाव भ्रष्टाचार बनाम जीरो टॉलरेंस के बीच, ये चुनाव तुष्टिकरण और ‘सबका साथ सबका विकास’ के बीच है.

सीएम योगी ने कहा कि यही नहीं ये चुनाव स्वार्थी परिवार बनाम मोदी परिवार के बीच, ये चुनाव जातिवाद बनाम गरीबों के कल्याण के बीच .एक तरफ सिर्फ विकास पर केंद्रित सरकार है तो दूसरी तरफ दुष्ट रणनीति बनाने वाले लोग हैं. युवाओं के लिए जहां आजीविका है वहीं उनके विश्वास का भी सम्मान है. हमें तय करना है कि हमें क्या करना है चाहिए. देखें वीडियो…



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular