उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा हादसा हो गया. यहां किला पुल पर अचानक रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित बस ऑटो, ई रिक्शा को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही एसी शताब्दी बस से जा टकराई. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. चीख पुकार पर भारी भीड़ लग गई. हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया.
दरअसल, रोडवेज बस दिल्ली की तरफ से आ रही थी. राहगीरों ने फौरन थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुल से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर कोई भी वाहन से पुल से नीचे गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.