fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

Tejashwi yadav targeted bjp addressing rally of india alliance | मोदी आंधी की तरह आए थे और तूफान की तरह जाएंगे-तेजस्वी का बीजेपी पर हमला


रामलीला मैदान में महारैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी की ही शाखाएं हैं. लालू जी को कई बार परेशान किया गया है. मेरे खिलाफ मामले हुए हैं. मेरी मां, मेरी बहनें, मेरे जीजाजी, मेरे पिता के सभी रिश्तेदार, सभी के खिलाफ मामले थे. हमारे कई नेताओं पर इस समय छापे पड़ रहे हैं. ईडी, आईटी के छापे चल रहे हैं. लेकिन हम नहीं जा रहे हैं डरने के लिए, हम संघर्ष करेंगे. केवल शेर ही पिंजरे में बंद होते हैं. हम सभी शेर हैं. हम आपके लिए लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी आंधी की तरह आए थे तूफान की तरह जाएंगे. देखें वीडियो…



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular