रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संबोधित किया. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग ‘400 पार’ का नारा दे रहे हैं. अगर आप 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं तो AAP नेता से क्यों डरते हैं. आपने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है, न केवल भारतीय बल्कि पूरी दुनिया इसकी आलोचना कर रही है. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन यह ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उन्हें सत्ता में बने रहने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी का उपयोग करना होगा. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी 400 जीतने वाली नहीं बल्कि 400 हारने वाली हैं. भाजपा ने ईडी और सीबीआई का उपयोग करके सबसे अधिक धन जुटाया है. देखें वीडियो…