fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

Scorpio Rashifal April 01: वृश्चिक राशि वालों को निर्माण संबंधी कार्य में होगा धन लाभ, सोच विचार कर लें निर्णय | Aaj Ka Vrishchik Rashifal 01 April 2024 Monday Scorpio Horoscope Today In Hindi


01 April Ka Mesh Rashifal: व्यापार में विघ्न बाधा आयेंगे. जिससे मन खिन्न रहेगा. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. वैज्ञानिक अथवा शोध कार्यों में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. वाहन तीव्र गति से चलाना घातक सिद्ध हो सकता है. राजनीति में शत्रु षड्यंत्र रचकर किसी मुसीबत में फंसा सकते हैं. किसी मुकदमे में निर्णय आपके खिलाफ आ सकते है. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. खेलकूद प्रतियोगिता में आप गंभीर रोग से घायल हो सकते हैं. शासन एवं सत्ता में बैठे किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आर्थिक क्षेत्र में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. धन सम्बंधी निर्यय सोच विचार कर लें. व्यर्थ के खर्चे करने से बचें. निर्माण संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. राजनीति में बड़ा पूंजी निवेश सोच समझकर करें. अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

गृहस्थ जीवन में कुछ ऐसा घटित हो सकता है जिससे आपके ऊपर गहरा भावनात्मक असर पड़ेगा. प्रेम संबंध में आशंका एवं मतभेद अकारण बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ लाभ कारी सिद्ध होगा. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कोई बड़ा धातु प्राप्त हो सकता है.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य?

आपकी लापरवाही स्वास्थ्य संबंधी किसी बड़ी समस्या को निमंत्रण देगी. विश्वास अथवा हृदय रोग को हल्के में न ले. समस्या बढ़ जाएगी. आपको पता चल जाएगा की स्वास्थ्य का जीवन में क्या महत्व है. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति की गई लापरवाही पर दुख एवं पछतावा होगा.

आज के उपाय

ॐ गोपालाय उत्तर ध्वजाए नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 21 बार जपे.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular