fbpx
Friday, March 28, 2025
spot_img

Sandeep pathak gave statement regarding the rally of india alliance | देश बचाना है तो केजरीवाल को बचाना होगा- संदीप पाठक


आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि क्या इस देश में ईमादार राजनीति रहेगी या पीएम मोदी देश से ईमानदार राजनीति को खत्म कर देंगे. आम आदमी पार्टी का जन्म इसी मैदान से हुआ था. केजरीवाल ने रामलीला मैदान से ही देश को ईमानदार राजनीति दी थी. जिसमें हमारे जैसे साधारण लोग शामिल हुए. पीएम मोदी सबको जेल में डाल रहे हैं, अगर ऐसा चलता रहा तो कौन आएगा राजनीति में सारे गुंडे मवाली ही राजनीति में आएंगे. देश बचान है तो पहले राजनीति बचानी है और अगर राजनीति बचानी है तो पहले केजरीवाल को बचाना होगा. देखें वीडियो…



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular