राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने ‘कन्हैया लाल हत्याकांड’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी समेत सूबे के भजनलाल सरकार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय जांच एजेंसी को यह केस नहीं सौंपा जाता और उनके पास रहता तो हत्याकांड के दोनों आरोपी को फांसी की सजा होती. उन्होंने कहा कि हमने तो दोनों आरोपियों को मात्र दो घंटों में ही पकड़ लिया था. बता दें कि कन्हैया लाल एक दर्जी थे जिनकी हत्या दो हमलावरों ने 28 जून 2022 को उदयपुर के राजस्थान में की थी. देखें वीडियो…