प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बड़े- बड़े भ्रष्टा चारी सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है. भ्रष्टाचारियों को सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली मेरठ से शुरू की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं. 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है. यह भारत को विकसित करने और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है. देखें वीडियो…